Whenever I hear about the adventures of you young comrades, I also get inspired- PM Modi: आप युवा साथियों के साहसिक कार्यों के बार में जब भी मैं सुनता हूं तो मुझे भी प्रेरणा मिलती है- पीएम मोदी

0
306

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के 49 विजेताओं से मुलाकात की और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में आप सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में जो प्रयास किया है, वह अद्भुत है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 49 बच्चे देश के अलग-अलग राज्यों से हैं और इन बच्चों ने कला, संस्कृति, प्रतिभा, नवाचार, समाज सेवा, खेल और बहादुरी जैसे क्षेत्रों में पुरस्कार हासिल किया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि थोड़ी देर पहले आप सभी का परिचय जब हो रहा था, तो मैं सच में हैरान था। इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए, जो काम किया है, वो अद्भुत है। पीएम मोदी ने इन बहादुर और विशेष बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप युवा साथियों के साहसिक कार्यों के बार में जब भी मैं सुनता हूं तो मुझे भी प्रेरणा मिलती है। आप जैसे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ही इन राष्ट्रीय पुरस्कारों का दायरा बढ़ाया गया है। आजादी के बाद इस देश में 33,000 पुलिस के जवान हम लोगों की सुरक्षा के लिए शहीद हुए हैं। उस पुलिस के प्रति आदर का भाव बनना चाहिए। इससे समाज में एक बदलाव शुरू हो जाएगा। आप सभी को पुलिस मेमोरियल देखने जरूर जाना चाहिए।
इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ करके दिखाया है, उसके बाद आपको और कुछ अच्छा करने की इच्छा होगी। एक प्रकार से ये जिंदगी की शुरूआत है। आपने मुश्किल परिस्थितियों में साहस दिखाया, किसी ने अलग-अलग क्षेत्रों नें उपलब्धियां प्राप्त की हैं। मैंने लाल किले से कहा था- कर्तव्य पर बल। ज्यादातर हम अधिकार पर बल देते हैं। आप अपने समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति अपनी ड्यूटी के लिए जिस प्रकार से जागरूक हैं, ये देखकर गर्व होता है।