Haryana Vidhansabha Chunav, चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल जिताऊ उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सूबे की सत्ता पर 10 साल से काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
प्रदेशाध्यक्ष ने दिए संकेत
हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के सवाल पर कहा कि इसमें अभी दो से 4 दिन लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि मतदान की तारीख आगे बढ़ी है, इसलिए लिस्ट जारी होने में भी कुछ दिन और लग सकते हैं. हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय केन्द्रीय नेतृत्व ही करेगा.
बता दें कि पहले केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में 55 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए थे, लेकिन कुछ सीटों पर फिर से विचार-विमर्श करने की बात कही गई है. पार्टी में बग़ावत के डर से लिस्ट रोकी गई है और अब दोबारा मंथन हो रहा है.
दिग्गजों ने किया मंथन
रविवार यानि कल देर रात हरियाणा बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के निवास स्थान पर बीजेपी की अहम बैठक हुई है, जिसमें पहले से तय किए गए 55 नामों पर फिर से मंथन किया गया है. इस बैठक में सीएम नायब सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे थे.