Mahindra Thar 5 Door Armada कब होंगी लॉन्च, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स; यहां जानें पूरी डिटेल्स

0
110
Mahindra Thar 5 Door Armada कब होंगी लॉन्च, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स; यहां जानें पूरी डिटेल्स
Mahindra Thar 5 Door Armada कब होंगी लॉन्च, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स; यहां जानें पूरी डिटेल्स

Mahindra Thar 5 Door Armada, नई दिल्ली: अगर आप भी महिंद्रा थार के दीवाने हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. महिंद्रा थार 5 डोर Armada के लॉन्च को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है. महिंद्रा थार को कई बार प्रशिक्षण के दौरान भी सपोट किया जा चुका है. उम्मीद की जा रही है कि 15 अगस्त के मौके पर यह गाड़ी भारतीय बाजारों में लॉन्च हो सकती है.

कब होगी लॉन्च

हाल ही में टेस्ट म्यूल से पता चला है कि यह गाड़ी देखने में कैसी लगेगी. इस गाड़ी को अगस्त के महीने में लॉन्च किया जा सकता है. कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान भी सपोर्ट किया जा चुका है. फाइव डोर वर्जन में आपको अलग- अलग स्टाइलिंग संकेत की ओर भी इशारा मिल रहा है. जानकारी देते हुए बताया गया कि महिंद्रा थार आर्मडा एक बॉक्सी डिजाइन मिलने वाला है, जिसमें एक सीधा बोनट है. साथ ही, बाहरी लॉक और बेहतर ऑफ- रोड क्षमता के लिए फ्लेयर्ड व्हील आर्च हैं.

मिलेगा बढ़िया माइलेज

टेस्ट म्यूल में 5 स्पोक एलॉय व्हील है, जिसमें 1 स्टील स्पेयर व्हील है जो मिड स्पेक वेरिएंट को दर्शाता है. इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस अपकमिंग महिंद्रा थार में आपको 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलने वाला है, यह इंजन 174 BHP की पावर देगा. साथ ही, 201 बीएचपी देने वाला 2.0 लीटर Mstallion टर्बो पैट्रोल इंजन भी मिलने वाला है. दोनों ही इंजन में आपको सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी मिलने वाले हैं.

मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन मिलने वाला है. साथ ही, आपको इस कार में बड़े ORVMS और इंटीग्रेटेड स्टॉप लैंप के साथ LED टेललाइट्स भी मिल सकते है. टेलगेट का डिजाइन मौजूदा महिंद्रा थार से अलग देखने को मिल सकता है. भारत में बड़ी संख्या में लोग महिंद्रा थार के दीवाने हैं.