आज समाज डिजिटल, अम्बाला
When Toxin Increases : हमारे शरीर में कई बाहर के खाने की वजह से टॉक्सिन्स (विषैले पदार्थ) जमा होने लगते हैं। इन टॉक्सिन्स की वजह से हमारे अंग ठीक ढंग से काम नहीं कर पाते और हमारा शरीर बीमारियों की चपेट में आ जाता है। समय के साथ इलाज नहीं मिलने पर यह बीमारियां गंभीर रूप ले लेती हैं। इसलिए हमें समय-समय पर हमारे शरीर को डिटॉक्स करते रहना चाहिए।

Read Also : वरुथिनी एकादशी 26 अप्रैल को Varuthini Ekadashi On 26 April

Read Also : अक्षय तृतीया: शुभ मुहूर्त और शुभ कार्य Good Luck And Good Work

Read Also : घरेलू उपाय से फंगल इंफेक्शन समस्या से छुटकारा Fungal Infection Problem

Read Also : बाल पतले हैं तो भूलकर न करें गलतियां Hair Is Thin

Read Also : लू से बचने के घरेलू उपाय Avoid Heatstroke

Read Also : रोजगार में बाधाएं हो तो ये करे उपाय Obstacles In Employment Do These Measures

टॉक्सिन्स के  जमा होने लक्षण

  • – अगर आपका वजन पहले से बढ़ गया है और आपके शरीर में फैट जमा होने लगा है तो इसका मतलब साफ़ है कि आपको आपके शरीर को डिटॉक्सिफाई करने की जरूरत है।
  • – काम करने के बाद थका हुआ महसूस करना तो ठीक है पर अगर आप हर छोटे-छोटे काम के बाद थका हुआ महसूस कर रहे हैं तो यकीनन आपके शरीर को डिटॉक्सिफिकेशन की जरूरत है।

Read Also : पनीर को फ्रेश रखने के टिप्स Tips To Keep Paneer Fresh

  • – अगर आपका मन किसी भी काम में नहीं लग रहा है और काम पर फोकस करने में दिक्कतें होती हैं तो आपको आपके शरीर को डिटॉक्सिफाई करने की जरूरत है।
  • – बार-बार तबियत बिगड़ रही हैं तो इसका साफ़ मतलब है कि आपके शरीर में हद से ज्यादा टॉक्सिक्स जमा हो गए हैं।

बॉडी डिटॉक्स करने के लिए क्या करें-