पत्नी, ससुर और साले को मारने की थी मंशा लेकिन मरा केवल ससुर
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे केस का पटाक्षेप किया है जो अपने आप में एक पहेली की तरफ उलझा हुआ था। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो पिछले एक साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। अदालत उसे भगौड़ा घोषित कर चुकी थी। इसी बीच जब पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की तो उसने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी सकते में आ गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव सत्यवान बुजुर्ग, सदर, शाहजहांपुर, यूपी निवासी प्रेमपाल (34) के रूप में हुई है।
युवक ने यह किया खुलासा
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि अक्सर उसका और उसकी पत्नी के बीच विवाद होता था। एक दिन उसके ससुर और साला घर पहुंचे और उसकी पिटाई की। बाद में वह अपनी बेटी को भी साथ ले गए। प्रेम पाल ने तीनों की हत्या की योजना बनाई। उसने एक पिस्टल व तीन गोलियों का इंतजाम किया। तीनों गोलियों पर पत्नी, ससुर और साले का नाम लिखा।
तीनों को मारने गया था, मिला सिर्फ ससुर
वारदात वाले दिन वह तीनों की हत्या के इरादे से ससुराल पहुंचा था। वहां न तो पत्नी और न ही साला वहां मिला। वह ससुर को गोली मारकर फरार हो गया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद करने का प्रयास कर रही है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक युवक ने पिस्टल की गोली पत्नी, ससुर और साले का नाम लिखा। बाद में वह तीनों की हत्या करने ससुराल पहुंच गया। साला और पत्नी तो वहां नहीं मिले, लेकिन उसने अपने ससुर को गोली मार दी। बाद में वह फरार हो गया। करीब दो माह बाद ससुर दिलेराम की मौत हो गई। करीब एक साल तक आरोपी पुलिस को चका देता रहा। इस बीच अदालत ने उसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया। अब करीब एक साल बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उसे गाजियाबाद के साहिबाबाद से गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें : Manipur Breaking News : सीएम के इस्तीफे के बाद मणिपुर में राजनीतिक उथल-पुथल
ये भी पढ़ें : National News Update : फिजी से रक्षा संबंध होंगे मजबूत : राजनाथ सिंह