नई दिल्ली। पी. चिदंबरम को कल सीबीआई ने गिरफ्तार किया और गुरूवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया। आईएनएक्स मीडिया मामले कोर्ट में सुनवाई हुई। यहां लगभग डेढ़ घंटे तक सुनवाई चली। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की गर्इं। कोर्ट में बहस के दौरान पी चिदंबरम सीबीआई कोर्ट में खड़े रहे। जब सीबीआई रिमांड पर लिए जाने को लेकर बहस हो रही थी, तब जज, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और सीबीआई द्वारा बैठने का अनुरोध करने के बाद भी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम खड़े रहे। इतना ही नहीं, कार्यवाही के दौरान कोर्ट में समय-समय पर मुस्कुराते भी दिखे। जब कोर्ट में जज, तुषार मेहता और सीबीआई की ओर से बार-बार बैठने के लिए कहा जा रहा था तो इस पर चिदंबरम ने कहा कि ‘नहीं… नहीं। ठीक है… मैं खड़ा ही रहूंगा।’ कोर्ट में कटघरे के पास एक कुर्सी मंगाई गई, जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम खड़े थे। मगर चिदंबरम ने उस कुर्सी पर बैठने से मना कर दिया। पूरी कार्यवाही के दौरान वह चेहरे पर मुस्कान के साथ कटघरे में खड़े रहे।