तापसी पन्नू को जब निकाल दिया गया था इस फिल्म से, प्रोड्यूसर्स को मांगनी पड़ी थी माफी

0
837
Taapsee-Pannu
Taapsee-Pannu

तापसी पन्नू अपनी दमदार अदाकारी और एक्सप्रेशन से पूरी कहानी कह देती हैं। उनके अंदाज ने लोगों को दीवाना बना दिया है। वो अपनी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ को लेकर खास सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म को लेकर तापसी ने कई बड़े खुलासे किए हैं, लेकिन इसी के साथ उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया है। तापसी पन्नू को एक फिल्म से उन्हें बिना कोई कारण बताए अंतिम समय पर फिल्म से निकाल देने की बात कही है।फिल्म के निमार्ता ने उनसे मुलाकात तो की लेकिन उन्होंने फिल्म से हटाए जाने का असली कारण नहीं बताया। 2019 में तापसी ने दावा किया कि उन्होंने फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की तारीख को फाइनल कर दिया था, लेकिन बाद में निर्देशक मुदस्सर अजीज ने किसी और को लेने की बात कही। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘जब मैंने निमार्ता और निर्देशक से बात करने की कोशिश की तब उन्होंने इस मामले को टाल दिया। अंत में इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर ने अभिनय किया था। इस फिल्म के बाद निमार्ता भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा का एक बयान जारी हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कई अभिनेताओं से संपर्क किया था, लेकिन इस पूरे बयान में तापसी का नाम नहीं लिया गया।