Delhi Crime News : ट्रक की टक्कर से बची तो डंपर ने कुचला, मौत

0
52
Delhi Crime News : ट्रक की टक्कर से बची तो डंपर ने कुचला, मौत
Delhi Crime News : ट्रक की टक्कर से बची तो डंपर ने कुचला, मौत

पुलिस ने केस दर्ज कर डंपर चालक की तलाश की शुरू

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली में एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से बाजार जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। अचानक लगी टक्कर से दोनों पति-पत्नी स्कूटी से नीचे गिर गए। इस दौरान उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन इसी दौरान एकदम से पीछे से आ रहे डंपर ने महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला का पति इस हादसे में सुरक्षित बच गया।

इस तरह हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार सफदरजंग अस्पताल के पास रिंग रोड पर नौरोजी बस स्टॉप के पास ट्रक की टक्कर से गिरे स्कूटी सवार दंपति को वहां से गुजर रहे डंपर ने कुचल दिया। हादसे में महिला हरदेवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पति श्यामा चरण (49) को मामूली चोटें आईं हैं। सरोजनी नगर थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मौके व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News: दिल्ली में सांसों पर संकट, कृत्रिम बारिश की मांग

ये भी पढ़ें : Congress on Delhi Pollution : बढ़ते प्रदूषण को लेकर कांग्रेस ने साधा आप पर निशाना

इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए श्रीनिवासपुरी निवासी श्यामा चरण ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से रिंग रोड होकर नांगलोई जा रहे थे। जब वह नौरोजी नगर बस स्टॉप के पास पहुंचे तो कि पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह पत्नी के साथ स्कूटी समेत सड़क पर ही गिर गए। वह खुद को संभालकर पत्नी को उठा पाते, तब तक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी पत्नी को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक तेज रफ्तार में ही वहां से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें : Latest Delhi News : 29 नवंबर से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र

ये भी पढ़ें : Delhi Political News : गहलोत के इस्तीफे के पीछे भाजपा का षड्यंत्र : संजय सिंह