दिल्ली पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल से बच्ची चोरी होने की वारदात 24 घंटे में ही सुलझाई
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से तकनीक की सहायता लेते हुए अस्पताल से नवजात चोरी की वारदात को 24 घंटे के भीतर सुलझाकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची उसके परिजनों को सकुशल लौटा दी। इस वारदात का खुलासा करने के लिए दिल्ली पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की मदद ली और आखिरकार सफलता हासिल कर ली। जब पुलिस ने आरोपी महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पूजा बताया। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के नौ साल बाद भी मां नहीं बन पाने के कारण वह परेशान थी और उसने बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एक दिन की बच्ची को किया था चोरी
दक्षिणी पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 15 अप्रैल को सफदरजंग अस्पताल से एक दिन की नवजात बच्ची के चोरी होने की पीसीआर कॉल मिली थी। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी ने 14 अप्रैल को एक बच्ची को जन्म दिया था। 15 अप्रैल को उन दोनों को जीआरजी बिल्डिंग के वार्ड नंबर-5 (पीएनसी रूम) में शिफ्ट किया गया। दोपहर करीब सवा तीन बजे बच्ची वार्ड से गायब हो गई। परिजनों ने पहले अस्पताल में बच्ची की तलाश की, जब उसका कुछ पता नहीं चला तो सूचना पुलिस को दी गई। सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर बच्ची की तलाश शुरू की।
पुलिस इस तरह से महिला तक पहुंची
पुलिस टीम ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें एक संदिग्ध महिला नजर आई, जिसने अपने चेहरे को दुपट्टे से ढक रखा था और वार्ड के अंदर महिलाओं से बातचीत कर रही थी। पुलिस ने कैमरों की मदद से महिला के बाहर जाने के रूट के बारे में पता किया। इस दौरान आरोपी महिला एम्स स्टेशन से मेट्रो में सवार हुई। पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला ने कई बार स्टेशन बदले।
अंत में महिला हौज खास मेट्रो स्टेशन से बाहर निकली और पंचशील फ्लाईओवर की तरफ पैदल चल दी। वहां से थोड़ी आगे जाने पर महिला एक आॅटो में सवार होती दिखाई दी। इसके बाद पुलिस टीम ने आॅटो चालक को ढूंढकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला को गुलक वाली गली, मालवीय नगर के पास उतारा था। पुलिस टीम ने गुलक वाली गली के आसपास महिला की तलाश शुरू की और लेबर चौक, गुलक वाली गली के पास से आरोपी महिला को बच्ची सहित ढूंढ निकाला।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : बम की धमकी मिलने से दिल्ली में फिर हड़कंप
ये भी पढ़ें : Delhi Congress Protest : तानाशाही रवैया अपना रही केंद्र सरकार : कांग्रेस