जब 16 साल बाद फिर से पिता बने थे Satish Kaushik, उसके बाद जो हुआ….  

0
77
जब 16 साल बाद फिर से पिता बने थे Satish Kaushik, उसके बाद जो हुआ....  
आज समाज, नई दिल्ली: Satish Kaushik: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग और डायरेक्शन से लाखों दिलों में जगह बनाने वाले सतीश कौशिक आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी ज़िंदा हैं। 13 अप्रैल को उनका बर्थडे है और इस मौके पर उन्हें याद करते हुए एक बेहद इमोशनल किस्सा फिर से सामने आया है – जब वो 16 साल बाद फिर से पिता बने थे।

बेटे को खोने के बाद टूटा था परिवार

साल 1996 में सतीश कौशिक और उनकी पत्नी शशि कौशिक ने अपने दो साल के बेटे शानू को खो दिया था। इस दर्द ने उनकी पूरी दुनिया को हिला दिया था। एक इंटरव्यू में सतीश ने कहा था – “हमारी दुनिया तबाह हो गई थी, हम टूट चुके थे…”

हमारी लंबी और दर्दभरी यात्रा का सुखद अंत 

16 साल बाद, सरोगेसी के जरिए जब बेटी वंशिका का जन्म हुआ, तो सतीश कौशिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उस समय उनकी उम्र 56 साल थी। उन्होंने कहा था – “भगवान की कृपा से हमें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है, यह हमारी लंबी और दर्दभरी यात्रा का सुखद अंत है।”
 सतीश और उनकी पत्नी ने बेटी के हर छोटे पल को जिया – डायपर बदलना, दूध पिलाना, हंसाना… सब कुछ। वो कहते थे – “जब से वंशिका आई है, हम फिर से जीने लगे हैं।” उन्होंने IVF के जरिए दोबारा माता-पिता बनने के लिए डॉक्टर ऋषिकेश पाई का भी शुक्रिया अदा किया था और उन्हें “दोस्त से बढ़कर एक फरिश्ता” बताया था।