आज समाज, नई दिल्ली: Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने हाल ही में अपने जीवन के सबसे खौफनाक पलों में से एक का खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने बताया कि एक बार उनकी फ्लाइट 45 मिनट तक लगातार खतरनाक झटकों का सामना करती रही, जिससे फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों की सांसें अटक गई थीं।

मौत से हुआ आमना-सामना!

सलमान खान ने इस घटना का जिक्र अपने भतीजे अरहान खान के यूट्यूब चैनल Dumb Biryani पर किया। उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब वे श्रीलंका से एक अवॉर्ड शो के बाद मुंबई लौट रहे थे।

पहले हल्के झटके लगे, फिर बढ़ गई फ्लाइट की हलचल
तेज आवाजों और झटकों से फ्लाइट में सन्नाटा छा गया
पायलट और एयर होस्टेस के चेहरों पर दिखा डर
अचानक गिरने लगे ऑक्सीजन मास्क, मच गई अफरा-तफरी

जब सोते रहे सोहेल, लेकिन कांप गए भाईजान

सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि जब सलमान और बाकी यात्री डर के मारे घबराए हुए थे, उनके छोटे भाई सोहेल खान चैन की नींद सो रहे थे! सलमान ने बताया कि जब उन्होंने पायलट और एयर होस्टेस को प्रार्थना करते देखा, तो उनका दिल तेजी से धड़कने लगा। उन्होंने मजाक में कहा, “ऐसा लग रहा था जैसे किसी फिल्म के खतरनाक सीन में फंस गया हूं!”

45 मिनट बाद मिली राहत, लेकिन डर फिर लौट आया

लगभग 45 मिनट बाद फ्लाइट स्थिर हुई और यात्रियों ने राहत की सांस ली। लेकिन अचानक 10 मिनट बाद फिर से झटके शुरू हो गए! इस बार फ्लाइट में एकदम सन्नाटा छा गया। कोई भी एक शब्द बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। जब फ्लाइट लैंड हुई, तो सलमान ने कहा, “सभी यात्री इतने डर गए थे कि स्टाइल में ही उतर गए!”

सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’

वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं।
डायरेक्टर: ए.आर. मुरुगदास
स्टार कास्ट: रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर
रिलीज डेट: ईद 2025

सलमान के फैंस को इस दमदार एक्शन-ड्रामा फिल्म का बेसब्री से इंतजार है!