जब Rekha को जबरन 5 मिनट तक चूमा गया, रोते-रोते बिखर गई थीं एक्ट्रेस

0
85
जब Rekha को जबरन 5 मिनट तक चूमा गया, रोते-रोते बिखर गई थीं एक्ट्रेस
Biswajit kissed Rekha: 1969 में, बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने महज 15 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म अंजाना सफर थी, जिसे बाद में दो शिकारी नाम दिया गया। इस फिल्म में रेखा के साथ बंगाली सुपरस्टार बिश्वजीत चटर्जी को कास्ट किया गया था, जो उस समय 32 साल के थे। दोनों के बीच 17 साल का अंतर था।

डायरेक्टर ने रेखा को बिना बताए किया प्लान

रेखा उस समय इंडस्ट्री के तौर-तरीकों से अनजान थीं। इस फिल्म में रेखा के साथ जो हुआ, उसने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया। फिल्म के डायरेक्टर कुलजीत पाल और बिश्वजीत ने मिलकर एक ऐसा किसिंग सीन शूट किया, जिसकी जानकारी रेखा को पहले से नहीं थी।

जबरदस्ती किसिंग सीन का मामला 

सीन की शूटिंग के दौरान जैसे ही डायरेक्टर ने ‘एक्शन’ कहा, बिश्वजीत ने रेखा को बाहों में भर लिया और 5 मिनट तक जबरदस्ती किस करते रहे। रेखा के लिए यह एक डरावना और असहज अनुभव था। सीन खत्म होने के बाद रेखा फूट-फूट कर रोने लगीं। उनकी असहाय स्थिति को देखकर भी वहां मौजूद क्रू ने कोई मदद नहीं की।

 रेखा ने अपनी किताब में किया खुलासा 

इस घटना का जिक्र रेखा की बायोग्राफी द अनटोल्ड स्टोरी में किया गया है, जिसे लेखक यासिर उस्मान ने लिखा है। रेखा ने बताया कि इस सीन ने उन्हें मानसिक रूप से आहत कर दिया था।

बिश्वजीत ने दी थी सफाई

जब इस घटना को लेकर बिश्वजीत से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह डायरेक्टर का निर्देश था और यह सीन केवल फिल्म के लिए था। उन्होंने दावा किया कि सीन हिट हुआ, इसलिए इसमें कुछ गलत नहीं था। हालांकि, इस सफाई से रेखा के साथ हुई घटना का दर्द कम नहीं हो पाया।

सावन भादो से मिली पहचान 

बाद में बिश्वजीत ने रेखा का नाम फिल्म सावन भादो के लिए सुझाया, जो उनके करियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुई। लेकिन अंजाना सफर का यह किस्सा रेखा की जिंदगी में एक कड़वी याद बनकर रह गया।

इंडस्ट्री में महिलाओं के प्रति रवैये पर सवाल 

यह घटना बॉलीवुड के उस दौर की कड़वी सच्चाई को उजागर करती है, जब महिला कलाकारों के साथ सेट पर बिना उनकी सहमति के ऐसा व्यवहार किया जाता था। रेखा ने अपने करियर में इस तरह की कई चुनौतियों का सामना किया और हर बार मजबूती से उभरकर सामने आईं।