जब जान जोखिम में डाल Rati Agnihotri ने किया था ये खतरनाक सीन, चाय में जली हुई तस्वीर डालकर पी गई थीं! 

0
71
जब जान जोखिम में डाल Rati Agnihotri ने किया था ये खतरनाक सीन, चाय में जली हुई तस्वीर डालकर पी गई थीं! 

आज समाज, नई दिल्ली: Rati Agnihotri: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रति अग्निहोत्री अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उनकी मासूमियत और दमदार एक्टिंग ने उन्हें फैंस के दिलों में अमर कर दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी एक फिल्म के लिए उन्होंने ऐसा खतरनाक कदम उठा लिया था, जो उनकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकता था?

कमल हासन के साथ किया था करियर बदलने वाला रोल 

रति अग्निहोत्री ने सिर्फ 10 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। धीरे-धीरे उन्होंने तमिल फिल्मों में अपनी पहचान बनाई और फिर बॉलीवुड में एंट्री मारी। लेकिन उन्हें सच्ची पहचान मिली कमल हासन के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ में।

यह फिल्म तेलुगु फिल्म ‘मारो चरित्र’ की रीमेक थी और इसके डायरेक्टर के. बालाचंदर थे। इस फिल्म में रति और कमल हासन की रोमांटिक जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया।

जब रति अग्निहोत्री ने पी ली थी जली हुई तस्वीर वाली चाय 

फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ में एक बेहद इमोशनल और इंटेंस सीन था, जहां रति के किरदार ‘सपना’ को अपनी जली हुई तस्वीर को चाय में मिलाकर पीना था। इस सीन को ज्यादा रियलिस्टिक बनाने के लिए डायरेक्टर के. बालाचंदर ने चाहा कि इसे असली में फिल्माया जाए। रति अग्निहोत्री ने बिना झिझक सच में जली हुई तस्वीर वाली चाय पी ली!

इस सीन के दौरान उन्होंने अपनी हेल्थ तक की परवाह नहीं की और पूरी इमोशनल परफॉर्मेंस दी। इस हैरान कर देने वाले कदम की वजह से फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया।

मिली थी बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड!

‘एक दूजे के लिए’ 1981 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इस आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए रति अग्निहोत्री को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला!

आज भी याद किया जाता है उनका साहस और समर्पण 

रति अग्निहोत्री का यह डेडिकेशन और पैशन ही था, जिसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई। उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को भावुक कर दिया और यह सीन आज भी बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक सीन्स में गिना जाता है।