When and how will the government take back the land from the occupation of China – Sonia Gandhi: नायब सूबेदार मनदीप सिंह की शहादत पर पंजाब और पूरे देश को मान -धरमसोत

0
591
बहादरगढ़ /पटियाला।हमारे देश के महान शहीद नायब सूबेदार मनदीप सिंह की शहादत पर पंजाब को ही नहीं बल्कि पूरे देश को मान है, उन की याद में गाँव सील के प्राथमिक स्कूल को अपग्रेड करने समेत उसका नाम भी नायब सूबेदार शहीद मनदीप सिंह माध्यमिक स्कूल रखा जायेगा यह ऐलान पंजाब के जंगलात विभाग के मंत्री  साधु सिंह धरमसोत ने किया। धरमसोत ने कहा कि शहीद की शहादत का कोई मूल्य नहीं मोड़ा जा सकता परंतु मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ख़ुद एक फ़ौजी होने के कारण फौजियों का दर्द समझते हुए 1999 से शहीदों के परिवार के लिए चली आ रही 12 लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपए किया है।
 धरमसोत आज गुरुद्वारा श्री गुर तेग़ बहादुर साहब नौवीं बादशाही बहादरगढ़ में शहीद मनदीप सिंह निमित्त गुरबानी कीर्तन, अंतिम अरदास मौके करवाए श्रद्धाँजलि समारोह दौरान मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की की तरफ़ से शहीद को श्रद्धाँजलि अर्पित कर रहे थे। इस मौके उन्हों ने पंजाब सरकार की तरफ से शहीद के परिवार के लिए ऐलानी गई 50 लाख रुपए की सहायता राशि में से 5लाख रुपए का चैक शहीद की पत्नी  गुरदीप कौर और माता श्कुंतला कौर को सौंपा।
धरमसोत ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से शहीद के परिवार के एक योग्य मैंबर को नौकरी भी दी जायेगी।
उन्हों ने दोनों बच्चों बेटी महकप्रीत कौर और बेटा जोबनप्रीत सिंह को प्यार देते कहा कि शहीद के परिवार ने बड़ा हौसला दिखाया है इस लिए यह परिवार उन का और पंजाब सरकार का अपना परिवार है और परिवार कोई चिंता न करे।
इस से पहले पूर्व एमपी. प्रो. प्रेम सिंह चन्दूमाजरा ने कहा कि अपनी जान देश सेवा के लेखे लाने वाले शहीद मनदीप सिंह की बलि को सदा याद रखा जायेगा। प्रो. चन्दूमाजरा ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शहीदों के परिवार के लिए वित्तीय सहायता राशि 12 लाख से 50 लाख रुपए करन के लिए पंजाब सरकार का विशेष तौर पर धन्यवाद किया।  श्रद्धाँजलि समागम में सांसद परनीत कौर की की तरफ़ से शौक संदेश मुख्यमंत्री के ओ.ऐस.डी.  राज कुमार और बलविन्दर सिंह ले कर पहुँचे।