When and how will the government take back the land from the occupation of China – Sonia Gandhi:” चीन के कब्जे से कब और कैसे जमीन वापस लेगी सरकार-सोनिया गांधी

0
388

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध और तनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार सेसवाल कर रही है। कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसके पहले सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी से कई सवाल किए थे। अब एक बार फिर सोनिया गांधी ने एलएसी पर उपजेतनाव और लद्दाख में चीनी घुसपैठ के संदर्भ में सरकार से जवाब तलब किया। उन्होंने सरकार से पूछा है कि लद्दाख में जिस जमीन पर चीन ने कब्जा किया है सरकार वह कब और कैसे लेगी। सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी सेना के साथ खड़ी है। सरकार को सेना को पूरी ताकत देनी चाहिए। दूसरी ओर कांग्रेस केपूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सरकार और पीएम से सवाल किया। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चीन की ओर से भारत की जमीन पर कब्जा किया गया है, प्रधानमंत्री मोदी को बिना डरे देश को सच बताना चाहिए।

निया गांधी ने कहा, पीएम कहते हैं कि हमारी सीमा में कोई घुसपैठ नहीं हुई है। जबकि र क्षामंत्री और विदेश मंत्री चीनी सेना की बड़ी संख्या और कई बार चीनी घुसपैठ के बारे में चर्चा करते हैं। ”आज जब भारत चीन सीमा पर संकट की स्थिति है तो केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं भाग सकती है। हमारी फौज के जरनल, रक्षा एक्सपर्ट और समाचार पत्र सैटेलाइट तस्वीरें दिखाकर चीनी घुसपैठ की पुष्टि कर रहे हैं।” सोनिया गांधी ने कहा, ”आज जब हम शहीदों को नमन कर रहे हैं तो देश जानना चाहता है कि अगर चीन ने लद्दाख में हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया, जैसा प्रधानमंत्री कहते हैं तो हमारे 20 सैनिकों की शहादत क्यों और कैसे हुई। चीन के सैना द्वारा गुस्ताखी करके लद्दाख इलाके में कब्जा की गई हमारी जमीन को मोदी सरकार कब और कैसे वापस लेगी? क्या चीन द्वारा गलवान घाटी, पैंगोग त्सो इलाके में नए निर्माण, नए बंकर बना हमारी भूभागीय अखंडता का उल्लंघन किया जा रहा है? क्या प्रधानमंत्री इस स्थिति पर देश को विश्वास में लेंगे? आज पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। सरकार को चाहिए कि भारतीय सेना को पूरा समर्थन और सहयोग और पूरी ताकत दे। यही सच्ची देशभक्ति है।”