नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर के निर्देश पर मोहनपुर गांव में गत दिनों दुर्घटना में पैरों से घायल विक्रम को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा एक और जहां दवा आदि के लिए मदद दी गई वहीं दूसरी ओर उन्हें व्हीलचेयर भी उपलब्ध करवाई गई। इस व्हीलचेयर से वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर आ व जा सके।
गांव के लोगों ने उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसाइटी का किया आभार व्यक्त
रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने टीम के साथ जाकर मोहनपुर गांव के विक्रम को सहायता उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर गांव के सरपंच नंबरदार और गांव के गणमान्य लोगों ने उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गत दिनों उपायुक्त एक कार्यक्रम में आए थे और रास्ते पर जब उन्होंने उस घायल व्यक्ति को देखा तो उसका हालचाल जाना तो मालूम हुआ कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करता था परंतु एक दुर्घटना में उनके पांव को इतना बड़ा घायल कर दिया की उनके पांव में डॉक्टर्स द्वारा राड तक डालनी पड़ी।
इस पर उपायुक्त ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए रेडक्रॉस सचिव को निर्देश दिया था कि वह बगैर देरी के इनको मदद पहुंचाएं। इसी के तहत उन्हें यह सहायता प्रदान की गई है। गांव के सभी लोगों ने उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसाइटी का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी करनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मधुबन में देखेंगे कबड्डी
ये भी पढ़ें :सिरसा के गांव चौटाला के लोग ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से लगाई गुहार