गेंहू विहार संस्थान के कर्मचारी को तेज रफ्तार कार चालक ने कुचला, मौके पर हुई मौत

0
300
Wheat Vihar Institute employee dies
Wheat Vihar Institute employee dies

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल में गेंहू विहार संस्थान के कर्मचारी को तेज रफ्तार कार चालक ने कुचला, दर्दनाक सड़क हादसें में मौके पर हुई मौत , कार मालिक कार छोड़कर घटना स्थल से हुआ फरार , घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की शरू। हादसे के साथ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल।

गाड़ी छोड़कर फरार

हरियाणा के जिले करनाल में NDRI से ITI रोड़ पर एक तेज रफ्तार कार चालक द्वारा गेंहू विहार के कर्मचारी की बाईक को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस हादसे में कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई। वहीं गाडी चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Wheat Vihar Institute employee dies
Wheat Vihar Institute employee dies

गेंहू विहार में था कर्मचारी

जानकारी के अनुसार रामकुमार गेंहू विहार में कर्मचारी था। आज सुबह जब वह अपनी बाईक पर सवार होकर काम पर आ रहा था तो उसकी बाईक को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर दस्त थी की मौके पर रामकुमार की मौत हो गई। वहीं गाड़ी चालक हादसे के बाद गाड़ी को मौके पर छोडकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी धर्मपाल ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। अबतक जांच में सामने आया है कि आरोपी गाड़ी चालक काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और आगे जा रहे रामकुमार की बाईक को गाड़ी चालक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाडी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :नशा परिवार का भविष्य बर्बाद : डॉ. हरप्रीत सिंह

ये भी पढ़ें :रक्त दान का एक अनूठा आयोजन जिसमें सभी रक्त दाता केवल महिलाएँ व लड़कियाँ थी

ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों ने जिला पुलिस प्रशासन पर वाहन चोरी का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook