सरकार ने रखा 75 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा की मंडियों में आज से गेहूं की खरीद शुरू होगी। प्रदेश सरकार ने इस बार 75 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा। गेहूं की खरीद एमएसपी पर होगी। इस समय प्रदेश में 415 415 अनाज मंडिया है। जहां पर सरकार किसानों का गेहूं खरीदेंगी। तैयारियों की बात करें तो अभी काफी कुछ अधूरा लग रहा है। किसानों का भी यही आरोप है।
मंडियों में खरीद के लिए पर्याप्त तैयारियां पूरी नहीं हुई हैं। कहीं बारदाना नहीं पहुंचा है तो कई मंडियों में मूल सुविधाओं का अभाव है। सभी मंडियों में गेहूं उठान को लेकर टेंडर भी नहीं हुए हैं। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भी ये मुद्दा उठाया है। हालांकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक राजेश जोगपाल ने आरोपों से इन्कार किया है।
6653.44 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट को मिल चुकी मंजूरी
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक राजेश जोगपाल ने कहा कि राज्य में बारदाने की कमी नहीं है। दो-तीन जिलों को छोड़ बाकी सभी जगह उठान के टेंडर फाइनल हो चुके हैं। सिर्फ दरें राज्य समिति की ओर से स्वीकृत की जानी हैं। जब तक नया टेंडर नहीं होता, तब तक पुराने टेंडर का ठेकेदार ही उठान जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने खरीद सीजन के लिए 6653.44 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट की स्वीकृति दे दी है।
48 से 72 घंटे के अंदर किसानों के खातों में किया जाएगा भुगतान
बैंकर्स को निर्देश दि गए हैं कि मंडियों से निकासी गेट पास जारी होने के 48 से 72 घंटे के अंदर किसानों के खाते में भुगतान कर दिया जाए। राजेश जोगपाल ने सोमवार को खरीद एजेंसियों एफसीआई, हैफेड और वेयर हाउस कापोर्रेशन के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सफर करना हुआ महंगा, टोल के बढ़े रेट लागू