प्रो.जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर:
उपायुक्त नवजोत पाल सिंह रंधावा ने आज शहीद भगत सिंह नगर जिले की नवांशहर दाना मंडी से गेहूं की खरीद की औपचारिक शुरुआत की. इस मौके पर उनके साथ आप के वरिष्ठ नेता ललित मोहन पाठक भी मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि जिले में 30 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, जो 31 मई तक लगातार उपार्जन करेंगे।
जिले में पनग्रेन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन, मार्कफेड, पंनसप और भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूँ की खरीद की जायेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार किसानों को गेहूं का पूरा भुगतान किया जाएगा और भारत सरकार द्वारा लगाए गए ‘वैल्यू कट’ को पंजाब सरकार वहन करेगी. मौके पर डिप्टी कमिश्नर एनपीएस रंधावा, जिलाध्यक्ष महिला बैंक राजदीप कौर, आम आदमी पार्टी के महासचिव गगन अग्निहोत्री, बलिहार सिंह तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेl
यह भी पढ़ें : फैमिली आईडी में आ रही परेशानियों का सिलसिला लगातार जारी
यह भी पढ़ें : ब्लड प्रेशर बढ़ने पर घबराए नहीं,अपनाएं ये घरेलू उपाए
यह भी पढ़ें : गैरहाजिर रहने पर 5 विभागों के एचओडी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:कमल गुप्ता
Connect With Us: Twitter Facebook