Punjab News Update : पंजाब में सुचारू रूप से हो रही गेहूं खरीद : कटारूचक्क

0
103
Punjab News Update : पंजाब में सुचारू रूप से हो रही गेहूं खरीद : कटारूचक्क
Punjab News Update : पंजाब में सुचारू रूप से हो रही गेहूं खरीद : कटारूचक्क

कहा, किसानों को 151 करोड़ रुपए की अदायगी उनके खातों में की गई

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के खाद्य और आपूर्ति मंत्री कटारूचक्क ने आगे कहा कि अब तक मंडियों में 4.16 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है। इसमें से 3.22 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में 151 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की हिदायतों के अनुसार, जहां अदायगी खरीद होने के 24 घंटों में की जा रही है, वहीं लिफ्टिंग में भी कोई ढिलाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि उन्हें मंडियों के दौरों के दौरान फिलहाल कोई मुश्किल सामने नहीं आई।

सभी एजेंसियों और आढ़तियों को पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश

खाद्य और आपूर्ति मंत्री के अनुसार यदि मौसम इसी तरह साथ देता रहा तो इस बार गेहूं के दाने की गुणवत्ता भी बहुत बढ़िया है। उन्होंने कहा कि मंडियों में आए अनाज को मौसम की मार/ दुष्प्रभाव से बचाने के लिए सभी एजेंसियों और आढ़तियों को तरपालों और क्रेटों के समुचित प्रबंध करके रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा बारदाने की भी कोई कमी नहीं है।

सरकार बढ़ा रही भंडारण क्षमता

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 31 लाख मीट्रिक टन भंडारण क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार 15 लाख मीट्रिक टन अगले दिनों में सीधे तौर पर ही केंद्रीय द्वारा उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भंडारण क्षमता में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने स्पष्ट किया कि मंडियों में किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह के आदेशों के अनुसार वह खुद मंडियों का दौरा करके चल रहे खरीद कार्यों का जायजा ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खरीद कार्यों से जुड़े सभी अधिकारियों को सख्त हिदायतें की गई हैं कि मंडियों में कोई भी ढिलाई न आए और किसी भी किसान या आढ़ती को दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस मौके पर एसडीएम खरड़ गुरमंदर सिंह, जिला खाद्य और आपूर्ति नियंत्रक डॉ. नवरीत और खरीद एजेंसियों के जिला प्रतिनिधि, आढ़ती और किसान मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : बम की धमकी मिलने से दिल्ली में फिर हड़कंप

ये भी पढ़ें : Delhi Congress Protest : तानाशाही रवैया अपना रही केंद्र सरकार : कांग्रेस