करनाल, 5अप्रैल, इशिका ठाकुर:
हरियाणा सरकार ने 1 अप्रैल से गेहूं खरीद का कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए थे लेकिन करनाल की किसी भी मंडी में अभी तक गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई है।
नमी के कारण अभी तक नहीं शुरू हुई खरीद
गेहूं की खरीद को लेकर बात करते हुए करनाल के डीएमयू ईश्वर सिंह राणा ने बताया कि अभी तक मंडी में खरीद नहीं हुई लगभग करनाल जिले की सभी मंडियों में 17 हजार कुंटल से ज्यादा के गेहूं मंडियों में पहुंची हुई है नमी के कारण अभी तक खरीद शुरू नहीं हुई है करनाल जिले में सभी खरीद एजेंसियों ने आढ़तियों को जरूरत के हिसाब से बारदाना दे दिया है। गेहूं की फसल में अब तक 16 परसेंट तक नमी है जबकि सरकारी मापदंड के हिसाब से 12 परसेंट नमी होनी चाहिए ताकि गेहूं की खरीद की जा सके।
किसानों का कहना है कि 1 अप्रैल से ही अपनी गेहूं लेकर मंडी में पहुंचे थे लेकिन खरीद शुरू करने के आदेश सरकार द्वारा जारी करने के 4 दिन बीत जाने के बाद भी गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई है। जिसके चलते उन्हें मंडी में 1 क्विंटल के पीछे ₹25 मजदूरी देनी पड़ रही है इतना ही नहीं रात के समय बड़ी संख्या में मंडी में बेसहारा पशु घुस जाते हैं जोकि फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
करनाल अनाज मंडी में गेहूं की फसल लेकर पहुंचे किसानों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि बदलते मौसम को देखते हुए गेहूं की खरीद में तय किए गए मापदंडों में छूट देनी चाहिए, ताकि किसानों की फसल की बिक्री सही समय पर हो सके।
यह भी पढ़ें : गोल्ड मेडलिस्ट नवीन दलाल का चयन पैरा आर्चरी वल्र्ड चैंपियनशिप में हुआ
यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा