फतेहाबाद के रतिया और जींद के नरवाना में गिरे ओले
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में गत दिवस दोपहर बाद हुए मौसम में परिवर्तन ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। पानीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, करनाल, जींद, भिवानी, कैथल, पलवल, चरखी दादरी के बाढड़ा, सिरसा के डबवाली और फतेहाबाद के रतिया के अलावा भूना में बारिश हुई। बारिश के कारण मंडियों में पड़ा किसानों को गेहूं भीग गया, जिस कारण किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है। वहीं फतेहाबाद के रतिया और जींद के नरवाना में बारिश के साथ 3 से 5 मिनट तक ओले भी गिरे। नूंह और कुरुक्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी होने का समाचार है।
मां बेटी पर गिरी आकाशीय बिजली
फतेहाबाद में टोहाना के गांव नागला में खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर आ रहीं मां-बेटी पर आकाशीय बिजली गिर गई। मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर घायल हो गई। मृतका की पहचान राधा के रूप में हुई है। 13 वर्षीय बेटी संजना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिता सुभाष ने बताया कि बेटी के हाथ और पैर झुलसे गए हैं। उसे सुनाई भी नहीं दे रहा है। वहीं नूंह में शाम 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई।
यूनिपोल गिरने से बुजुर्ग की मौत
इसके अलावा रेवाड़ी के धारूहेड़ा रोड पर सुबह करीब 5 बजे आंधी के कारण एक यूनिपोल टूट गया। यूनिपोल वहां से गुजर रहे बुजुर्ग के ऊपर गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जोनावास गांव निवासी राजकुमार के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले में पावटी गांव के रहने वाले थे।
आज भी बारिश की संभावना
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 11 अप्रैल को भी हरियाणा के साथ पंजाब में गरज के साथ तेज हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके अलावा अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।