बिलासपुर : अनाज मंडी शेड से गेहूं का उठान शुरू

0
511
???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

चैहल, बिलासपुर :
संयुक्त किसान मोर्चा के अह्रवान पर बिलासपुर अनाज मंड़ी शेड में 26 अगस्त को वाली वाली किसान महांपचायत के लिए शेड से गेहूं का उठान नही होने पर शुक्रवार को भाकियू जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने जिला व उपमंडल प्रशासन को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया था यदि सोमवार तक शेड़ से गेहूं का उठान नही हुआ तो 26 अगस्त को होने वाली किसान महापंचायत शिव चांक बिलासपुर पर की जाएगी। और अव्यवस्था की जिम्मेदार प्रशासन की होंगी। जिसके लिए भाकियू द्वारा एस.डी.एम व जिला उपायुक्त एवं मार्किट कमेटी कार्यलय को सूचित कर दिया गया था। प्रशासन ने अल्टीमेअम मिलते ही शनिवार को शेड़ से गेहूं की बोरियों का उठान शुरू कर दिया था। सोमवार को भी उठान जारी रहा। किसान संगठनों ने भी प्रशासन का धन्यवाद किया और कहा कि वह टकराव करना नही चाहते। महापंचायत को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे। सुभाष गुर्जर, सुखदेव सलेमपुर ने बताया कि गांवों के दौरें कर किसानों को महापंचायत में शामिल होने का न्योता दिया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि महापंचायत में हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। हैपेड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि शेड में 63 हजार गेहूं की बोरिया लगी हुई थी जिनका उठान शनिवार को हुआ था और आज सोमवार को हो रहा है। सोमवार शाम तक शेड़ को खाली की दिया जाएगा।