• जिले में 3 मुख्य मंडियो के अलावा 40 ख़रीद केन्द्र
  • मार्किट कमेटी बलाचौर,बंगा में स्टाफ की कमी
  • डीसी रेट पर 120 के करीब आउट सोर्सेस स्टाफ की होगी जरूरत

Aaj Samaj (आज समाज), Wheat Crop Procurement, जगदीश, नवांशहर : पंजाब में गेहूं की फसल की सरकारी ख़रीद एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी l गनीमत बात है की जिला एसबीएस नगर में तीन मार्किट कमेटियों में स्टाफ की कमी है l इस समय मार्कीट कमेटीज ने बोली करता, सुपरवाइजर, क्लर्क, वाटर मैन, सफ़ाई कर्मी चौंकीदार के पद खाली है l बंगा मार्किट कमेटी की बात करे तो सचिव के अलावा अकाउंटेंट के पदों के अधिकारियो के पास फिलहाल बंगा मुख्य दाना मंडी के अलावा अन्य 8 ख़रीद केंद्रों की व्यवस्था की जिमेवारी है l

नवांशहर मार्किट कमेटी में 15 के करीब मुलाजम होने के बावजूद 20 खरीद केंद्रों तथा मुख्य मंडी की वयवथा की जिमेवारी है l इसके बावजूद नवांशहर व मंडी से जुडे ख़रीद केंद्रो की सफ़ाई व्यवस्था के साथ वॉटर मैन की जरूरत रहेगी l बलाचौर मार्किट कमेटी में सचिव तथा अकाउंटेंट के पदों पर दूसरी मंडी कमेटी के अधिकारियो के पास एडिशन चार्ज है तथा 11 ख़रीद केंद्र है l जिले की विभिन्न मार्केट कमेटी के अधिकारियों से बातचीत करने पर पता चला कि मंडियो में इस समय मुलाजमो की कमी हैl मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों की कमी तो पिछले लंबे समय से है l

जिले में लगभग 40 के क़रीब खरीद केंद्र हैl प्रतेक ख़रीद केन्द्र पर काम से कम एक वाटर मैन, तथा दो सफाई कर्मचारियों की जरूरत है पड़ेगी l इस हिसाब से लगभग 120 कर्मचारियों की जरूरत आउटसोर्स से सीजनेबल सत्रह तक डीसी रेट पर प्रतिनियुक्ति की जरूरत है l इसके अलावा मुख्य तीन मंडियों में भी आउटसोर्स मुलाजमो की जरूरत रहेगी l उधर नवांशहर तथा बलाचौर मंडी के सचिव इंद्रजीत सिंह का कहना है की नवांशहर में उनके पास स्टाफ उपलब्ध है मगर जरूरत के मुताबिक आउटसोर्स डेली बेस सीजनेबल स्टाफ रखा जाएगा l उन्होंने कहा कि बलाचौर में स्टाफ की कमी है l

फिलहाल गेहूं की फसल की खरीद बेशक सरकार एक अप्रैल से शुरू कर रही है मगर बारिश के चलते गेहूं की कटाई अभी 10- 12 दिन लेट हो सकती हैl बलाचौर में जरूर के मुताबिक डीसी रेट पर स्टाफ रखा जाएगा तथा किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी l इसके साथ बंगा मार्केट कमेटी के सचिव वरिंदर कुमार का कहना है कि बंगा में सिर्फ वह खुद तथा एक अकाउंटेंट अमरजीत सिंह ही सारा काम देख रहे है l उन्होंने कहा कि 42 दिन का गेहूं खरीद केंद्र पर काम होता है इसके लिए उचित प्रबंध आउटसोर्स से किए जाएंगे l

जिले की मंडियों में जरूरत मुताबिक सफाई, बिजली उपकरण ठीक, पानी तथा स्वच्छता के उचित व्यवस्था

जिले की मंडियों में गेहूं की ख़रीद को लेकर मार्किट कमेटी तथा ज़िला मंडी बोर्ड विभाग का स्टाफ एक्टिव हो चुका है l बंगा के सचिव वरिंदर कुमार, नवाशहर/बलाचौर के मार्किट कमेटी सचिव इंद्रजीत सिंह ने कह कि बलाचौर तथा नवाशहर में किसानो की फसल बोली दिन में दो बार लगेगी सुबह 11 बजे तथा वाद दोपहर 2 बजे l किसान फसल सूखी लेकर आए l मंडियो में बिजली,पानी रख रखाव, शौचालय की साफसफाई की व्यवस्था की कर दी गई है l बिजली के उपकरण ठीक किए गए हैं तथा बदलने वाले उपकरण बदले जा रहे है,जैसे ही गेहूं की खरीद शुरु होगी पूरा प्रबंध व्यवस्थित होगा l मंडियों में व्यवस्था बिलकुल दुरुस्त कर दी गई।

डीसी ने किसानों को पर्यावरण सुरक्षा तथा फसल कटाई के लिए समय का ध्यान रखने का दिया आदेश

एसबीएस नगर के डिप्टी कमिश्नर आईएएस नवजोत पाल सिंह रंधावा ने किसानों को फसल की कटाई के लिए सुबह 7:00 से लेकर सैया कल 7:00 बजे तक कंबाइन चलने की अनुमति दी है l इसके अलावा उन्होंने खेती बाड़ी अधिकारियों तथा जिले के एसपी के माध्यम से पुलिस प्रशासन को पूरे जिले में पर्यावरण सुरक्षा के तहत नाड़ को आग लगने वाली गतिविधियों को रोकने के आदेश जारी की है l उन्होंने कहा कि किसान गेहूं की फसल काटने के बाद बाकी बची फसल की नाड़ में आग ना लगे l आग लगने से पर्यावरण दूषित होता है तथा साथ में राहगीरों के लिए भी परेशानी होती है l उन्होंने कहा कि नाड़ को आग लगने से खेतों में रहने वाले पक्षी, जीव, जंतु, आसपास के पेड़ पौधे,तथा राहगीर वाहन चालक नुकसान उठाते है l उन्होंने इस कार्य के लिए खेती बाड़ी अधिकारियों तथा एसपी के माध्यम से पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी दी हैl

यह भी पढ़ें : Shivmahapuran Katha: सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा आज से

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त