Sonipat News: सोनीपत में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

0
153
Sonipat News: सोनीपत में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख
Sonipat News: सोनीपत में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

3 गांवों के किसानों की फसल आई चपेट में
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आग बुझाई। इस आगजनी में 3 गांवों के किसानों की फसल हो चपेट में ले लिया। गेहंू के साथ कई एकड़ में पड़े फसल अवशेष जलकर भी खाक हो गए।

ट्रैक्टर में से निकली चिंगारी

गांव किशोरा निवासी किसान राजेश के मुताबिक गांव दीपालपुर, किशोरा और चौहान जोशी के अलग-अलग गांव के खेत एक साथ सीमा पर लगाते हैं। किसान राजेश ने बताया कि गांव दीपालपुर में कंबाइन मशीन गेहूं की कटाई करने के उपरांत किसान की ट्रॉली में डाल रही थी। इस दौरान ट्रैक्टर जब स्टार्ट किया गया तो अचानक के उसमें से चिंगारी निकली और आग लग गई।

ट्रैक्टर हेर्रो से किया आग बुझाने का प्रयास

किसानों के मुताबिक सोनीपत के गांव किशोरा, दीपालपुर और चौहान जोशी के खेतों में आग फैल गई थी। जहां शुरूआती तौर पर फसल अवशेष में आग लगी, उसके बाद खड़ी गेहूं की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसके बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया आसपास के गांव के किसान अपने-अपने ट्रैक्टर और हेर्रो खेतों की तरफ दौड़ पड़े और फैली हुई आग को बुझाने के लिए करीबन 30 ट्रैक्टर हेर्रो के साथ जमीन काटकर आग बुझाने में लगे। हालांकि इस दौरान ने कुछ फसल को ट्रैक्टर और हेर्रो के कारण भी नष्ट हो गई। अगर ऐसा नहीं करते तो और भी ज्यादा आग फैल जाती।

35 से 40 एकड़ गेहूं की फसल और अवशेष जलकर खाक

किसानों ने बताया कि करीबन 35 से 40 एकड़ में फसल अवशेष और खड़ी फसल जलकर राख हो गई है। जानकारी के मुताबिक के करीबन 15 किले गेहूं की खड़ी फसल में आग लगी जलकर खाक हो गई है। बाकी 20 एकड़ फसल अवशेष भी जलकर खाक हो गए हैं। वही गेहूं की फसल और अवशेष कि आग को बढ़ती हुई देखकर गांव के अन्य किसान अपने-अपने ट्रैक्टर और हेर्रो लेकर पहुंचे।

पटवारी ने किया मुआयना

आग की सूचना मिलते ही कुमासपुर हल्के के अमित कुमार पटवारी मौके पर पहुंचे। पटवारी द्वारा मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी गई है। पटवारी अमित का कहना है कि मौके पर काफी आग फैली हुई थी। करीबन 25 से 30 एकड़ से ज्यादा फसल अवशेष में आग थी, किसानों की सूझबूझ के कारण आग पर काबू पाया गया है।

ये भी पढ़ें : Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार पर टैरिफ नीति का असर बरकरार