Whatsapp: व्हाट्सएप यूजर्स अपने स्टेटस को बना सकेंगे बेहतर

0
202
Whatsapp: व्हाट्सएप यूजर्स अपने स्टेटस को बना सकेंगे बेहतर
Whatsapp: व्हाट्सएप यूजर्स अपने स्टेटस को बना सकेंगे बेहतर

व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट में म्यूजिक ऐड करने की मिलेगी सुविधा
Whatsapp (आज समाज) नई दिल्ली: मेटा ने व्हाट्सएप के लिए एक बड़ा अपडेट जारी कर दिया है, जिसमें एक नया फीचर पेश किया गया है जो यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट में म्यूजिक ऐड करने की सुविधा दे रहा है, जिससे प्लेटफॉर्म ज्यादा इंटरैक्टिव बन गया है। यह फीचर काफी हद तक इंटाग्राम स्टोरी पर म्यूजिक ऐड करने वाले फीचर जैसा लग रहा है। कंपनी ने इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

आने वाले हफ्तों में कंपनी इसे ग्लोबल लेवल पर रोल आउट कर देगी। व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा के अनुसार प्लेटफॉर्म की म्यूजिक लाइब्रेरी यूजर्स को चुनने के लिए लाखों गाने आॅफर करेगी, जिससे वे पर्सनल म्यूजिक क्लिप के साथ अपने स्टेटस को बेहतर बना सकेंगे। यह फीचर मौजूदा स्टेटस अपडेट इंटरफेस में टेक्स्ट, फोटो और वीडियो के साथ ऐड किया गया है।

स्टेटस में कैसे लगाएं म्यूजिक?

जैसे ही आप स्टेटस ऐड करने के लिए क्लिक करेंगे, तो स्क्रीन के टॉप पर अब आपको एक म्यूजिक नोट आइकन दिखाई देगा, जिससे आप अपने पोस्ट में म्यूजिक जोड़ सकते हैं। यूजर्स फोटो के साथ गाने के 15 सेकंड या वीडियो के लिए 60 सेकंड तक का म्यूजिक सेलेक्ट कर सकते हैं, जिससे स्टेटस अपडेट और भी बेहतर होगा। यह फीचर इंस्टाग्राम के पॉपुलर स्टोरीज म्यूजिक फीचर की तरह ही है, जो व्हाट्सएप यूजर्स को म्यूजिक के जरिए अपने मन की बात शेयर करने का एक तरीका दे रहा है।

  • सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करके स्टेटस सेक्शन में जाएं।
  • अब ऐड स्टेटस पर क्लिक करके कोई भी फोटो या वीडियो सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अब आपको टॉप पर एक नया म्यूजिक आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • यहां अब लिस्ट से या सर्च करके अपना फेवरेट गाना सेलेक्ट करें।
  • म्यूजिक को एडजस्ट करें और टॉप पर दिख रहे ‘Done’ पर क्लिक करें।
    अब नॉर्मल स्टेटस की तरह इसे शेयर कर दें।

ये भी पढ़ें : YouTube: यूट्यूब ने व्यू काउंटिंग के सिस्टम में किया बदलाव