15 सेकंड तक का जोड़ सकेंगे म्यूजिक
WhatsApp (आज समाज) नई दिल्ली: व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया, जिससे यूजर्स टेक्स्ट, फोटो या वीडियो स्टेटस में 15 सेकंड तक का म्यूजिक जोड़ सकते हैं, हालांकि यह फीचर पहले से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे अन्य मेटा-प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध था और अब इसे पूरी दुनिया के व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए जारी किया गया है। व्हाट्सऐप के अनुसार, म्यूजिक लाइब्रेरी में लाखों गाने उपलब्ध हैं, जिन्हें यूजर्स अपने स्टेटस में जोड़ सकते हैं।व्हाट्सऐप ने यह भी पुष्टि की है कि स्टेटस अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगा, जिससे कंपनी भी इसे एक्सेस नहीं कर सकेगी।
ऐसे काम करेगा यह फीचर
- यह सुविधा WhatsApp के Updates सेक्शन में मिलेगी।
- यूजर्स अपने स्टोरी स्टेटस में म्यूजिक जोड़ सकते हैं जो 24 घंटे तक लाइव रहेगा।
- फोटो स्टेटस में 15 सेकेंड तक का ऑडियो जोड़ा जा सकता है।
- वीडियो स्टेटस में 60 सेकेंड तक का म्यूजिक जोड़ा जा सकता है।