15 सेकंड तक का जोड़ सकेंगे म्यूजिक
WhatsApp (आज समाज) नई दिल्ली: व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया, जिससे यूजर्स टेक्स्ट, फोटो या वीडियो स्टेटस में 15 सेकंड तक का म्यूजिक जोड़ सकते हैं, हालांकि यह फीचर पहले से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे अन्य मेटा-प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध था और अब इसे पूरी दुनिया के व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए जारी किया गया है। व्हाट्सऐप के अनुसार, म्यूजिक लाइब्रेरी में लाखों गाने उपलब्ध हैं, जिन्हें यूजर्स अपने स्टेटस में जोड़ सकते हैं।व्हाट्सऐप ने यह भी पुष्टि की है कि स्टेटस अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगा, जिससे कंपनी भी इसे एक्सेस नहीं कर सकेगी।

ऐसे काम करेगा यह फीचर

  • यह सुविधा WhatsApp के Updates सेक्शन में मिलेगी।
  • यूजर्स अपने स्टोरी स्टेटस में म्यूजिक जोड़ सकते हैं जो 24 घंटे तक लाइव रहेगा।
  • फोटो स्टेटस में 15 सेकेंड तक का ऑडियो जोड़ा जा सकता है।
  • वीडियो स्टेटस में 60 सेकेंड तक का म्यूजिक जोड़ा जा सकता है।

कैसे जोड़ें म्यूजिक

  • WhatsApp खोलें और नीचे दिए गए Updates बटन पर क्लिक करें।
  • Add Status विकल्प चुनें और तय करें कि आप टेक्स्ट, वॉइस, इमेज या वीडियो जोड़ना चाहते हैं। आप कैमरे से नई फोटो/वीडियो भी कैप्चर कर सकते हैं।
  • मीडिया सिलेक्ट करने के बाद, ऊपर दिए गए म्यूजिक आइकन पर क्लिक करें।
  • Popular in India लिस्ट से गाना चुनें या खुद कोई खास गाना सर्च करें।
  • पसंदीदा गाना चुनने के बाद, Done पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन के नीचे दाईं ओर दिए गए हरे आइकन पर टैप करें और म्यूजिक के साथ अपना स्टेटस पब्लिश करें।