Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

0
839
WhatsApp Suport ends for samsung

आज समाज डिजिट, WhatsApp Suport ends for samsung : यदि आप Samsung का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो नये साल पर आपको झटका मिल सकता है। क्योंकि नये साल 2023 से Samsung के कई स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना बंद हो गया है।  बता दें कि वाट्सएप के दुनिया भर में दो बिलियन से अधिक यूजर्स हैं। इसी कारण वाट्सएप हर थोड़े समय में नये फीचर्स लाता रहता है। भारत में भी इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर सबसे ज्यादा यूजर्स WhatsApp का यूज करते हैं लेकिन यदि आपके पास सैमसंग का स्मार्टफोन है और WhatsApp यूज करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है।

नया साल आते ही WhatsApp का सपोर्ट Samsung के कई फोन्स के लिए बंद हो गया है। अब वॉट्सएप कुछ स्मार्टफोन्स में सपोर्ट नहीं करेगा। उनमें कुछ सैमसंग के स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि कंपनी जल्द ही उन एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए समर्थन समाप्त कर सकती है जो कम से कम एंड्रॉइड 5.0 (लॉलीपॉप) नहीं चला रहे हैं। (WhatsApp Support)

दरअसल, वॉट्सएप हर साल नए फीचर्स लाता है। अब वॉट्सऐप पुराने एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ पुराने स्मार्टफोन मॉडल में नहीं चलेगा। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लेकर आता है। इस साल भी कई नए फीचर्स देखने को मिले जिनमें मैसेज योरसेल्फ, अनडू फीचर और कम्युनिटी ग्रुप फीचर शामिल है।

लेकिन लगभग एक दशक पहले लॉन्च हुए सैमसंग डिवाइस में वॉट्सऐप का सपोर्ट खत्म हो जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, 2011, 2012 और 2013 में लॉन्च हुए सात सैमसंग के डिवाइस पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. यहां पर इन डिवाइस की पूरी लिस्ट बता रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, WhatsApp का सपोर्ट Samsung Galaxy Ace 2, Galaxy Core, Galaxy S3 Mini, Galaxy S2, Galaxy Trend Lite, Galaxy Trend II, and Galaxy Xcover 2 के लिए खत्म हो रहा है।

इन सभी स्मार्टफोन्स को लास्ट अपडेट एंड्रॉयड 4.0 का मिला था। इसलिए वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म होने के बाद इन यूजर्स को जरूरी सिक्योरिटी अपडेट और लेटेस्ट फीचर्स नहीं मिल पाएंगे। इसके बाद वॉट्सऐप भी काम करना बंद कर देगा।

इन स्मार्टफोन ने किया वॉट्सएप का समर्थन बंद 

iPhone 5, iPhone 5c, Archos 53 Platinum, Grand S Flex ZTE, Grand X Quad V987 ZTE, HTC Desire 500, Huawei Ascend Dm Huawei Ascend D1, Huawei Ascend D2, Huawei Ascend G740, Huawei Ascend Mate, Huawei Ascend P1, Quad XL, Lenovo A820, LG Enact, LG Lucid 2, LG Optimus 4X HD, LG Optimus F3, LG Optimus F3Q, LG Optimus F5, LG Optimus F6, LG Optimus F7, LG Optimus L2 II, LG Optimus L3 II, LG Optimus L3 II Dual, LG Optimus L4 II, LG Optimus L4 II Dual, LG Optimus L5, LG Optimus L5 Dual, LG Optimus L5 II, LG Optimus L7, LG Optimus L7 II, LG Optimus L7 II Dual, LG Optimus Nitro HD, Memo ZTE V956, Sony Xperia Arc S, Sony Xperia miro, Sony Xperia Neo L, Wiko Cink Five, Wiko Darknight ZT

ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के कैसे पता करें फोन की लोकेशन, जानिए इस ट्रिक के बारे में

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Twitter में आपको मिलेगा नेविगेशन फीचर, नापसंद ट्वीट और टॉपिक्स कर सकेंगे स्विच

Connect With Us: Twitter Facebook