WhatsApp यूजर्स अब किसी भी ग्रुप में कर सकेंगे कॉल को शेड्यूल, जानिए इस नए फीचर के बारे में

0
365
WhatsApp Schedule Group Call

आज समाज डिजिटल, WhatsApp Schedule Group Call : WhatsApp काे दुनियाभर में लोग इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय समय पर कुछ न कुछ ऐसे बदलाव करती है जो पहले से भी ज्यादा आपको पसंद आते हैं। वहीं अब ताजा जानकारी के मुताबिक WhatsApp ने अपने कॉलिंग फीचर को पहले बेहतर बनाने के लिए कई नई सुविधाएं जोड़ी है। (WhatsApp New Feature)

कंपनी कॉलिंग फीचर में एक शेड्यूल ग्रुप कॉल पर काम कर रही है। जल्द ही आपको आने वाले ऐप के अपडेट के साथ यह फीचर मिल जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने किसी भी ग्रुप पर महत्वपूर्ण कॉल को शेड्यूल कर सकेंगे। व्हाट्सऐप भविष्य के अपडेट में शेड्यूल ग्रुप कॉल्स फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में

WhatsApp Schedule Group Call

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABEtainfo के मुताबिक Android 2.23.4.4 update के लिए WhatsApp beta डाउनलोड करने से पता चला था कि कंपनी एक शेड्यूल ग्रुप कॉल नाम के नए फीचर पर काम कर रही है। इसकी मदद से भविष्य में यूजर्स को ग्रुप कॉल करने में मदद मिलेगी। एंड्रॉयड के लिए यह फीचर अभी भी डेवलपमेंट में है।

वहीं लेटेस्ट iOS 23.4.0.75 update के लिए WhatsApp beta डाउनलोड करनेसे पता चला है कि कंपनी iOS के लिए भी यही फीचर लाने पर काम कर रही है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।
यानि किMeta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए शेड्यूल ग्रुप कॉल फीचर लाने पर काम कर रहा है।

कैसे कर सकते हैं शेड्यूल ग्रुप कॉल्स (WhatsApp New Feature)

व्हाट्सऐप के आगामी शेड्यूल ग्रुप कॉल्स फीचर का उपयोग यूजर्स किसी भी ग्रुप को ओपन करके आसानी से कर सकेंगे। कॉल शेड्यूल करने के लिए उस ग्रुप का चैट ओपन करें, जिसमें आप कॉल शेड्यूल करना चाहते हैं। इसके बाद वीडियो कॉल या कॉल आइकन पर क्लिक करें और जहां आपको शेड्यूल कॉल का विकल्प दिखेगा। अब अपनी सुविधानुसार उस तिथि और समय का चयन करें जब आप ग्रुप के सदस्यों के साथ कॉल करना चाहते हैं। (WhatsApp upcoming feature)

यह फीचर सभी के लिए बहुत सुविधाजनक होगी। इसकी मदद से वे मीटिंग और कॉल पहले से ही शेड्यूल कर पाएंगे। ध्यान रखें कि फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy A34 5G और Samsung Galaxy A54 5G का फर्स्ट लुक आउट

ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook