विदेशों में बसे पंजाबियों की शिकायतों का तुरंत होगा हल

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : विदेशों में बसे पंजाब के लोगों को पंजाब में पेश आ रही समस्याओं को हल करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत्त है। प्रदेश सरकार का यह लक्ष्य है कि विदेशों में बसे उन लाखों पंजाबियों को बिना किसी परेशानी के पंजाब में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए सरकार प्रयासरत है। यह जानकारी देते हुए प्रशासनिक सुधार और एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया एनआरआई की चिंताओं और शिकायतों के समाधान के उद्देश्य से उनके लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9056009884 लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से वे अपनी समस्याओं और शिकायतों की रिपोर्ट कर सकते हैं।

एनआरआई की शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए ये शिकायतें संबंधित विभागों के साथ-साथ पंजाब पुलिस के एनआरआई विंग के एडीजीपी को भेजी जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए एनआरआई वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां उन्हें एनआरआई पुलिस विंग, एनआरआई स्टेट कमीशन और एनआरआई सभा से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी।

पंजाब सरकार दे रही ये सुविधाएं

प्रशासनिक सुधार और एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि एनआरआई मामलों का विभाग द्वारा विदेशों में बसे पंजाबियों के जन्म प्रमाण पत्र, विभिन्न दस्तावेजों की प्रमाणिकता (काउंटरसाइन) और सत्यापन की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इनमें जन्म प्रमाणपत्र, नॉन-अवेलेबिलिटी बर्थ सर्टिफिकेट, जन्म की देरी से एंट्री, पुलिस क्लीयरेंस, मेडिकल सर्टिफिकेट, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, विवाह/तलाक प्रमाणपत्र, डिक्री, गोद लेने से संबंधित डीड, हलफनामा, फिंगरप्रिंट प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज शामिल हैं। एनआरआई अपने घर से ही ई-सनद पोर्टल के माध्यम से इन दस्तावेजों के काउंटरसाइन और सत्यापन के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News : 583 करोड़ रुपए जारी करे केंद्र : डॉ. बलजीत कौर