अपनी पसंद की प्रतिक्रिया को टैप करके तुरंत रिप्लाई कर सकेंगे यूजर्स
WhatsApp (आज समाज) नई दिल्ली: व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लांच किए है। जो चैट, वॉइस कॉल, वीडियो कॉल और चैनल्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाएंगे। मेटा के इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार, अब ग्रुप चैट में Online इंडिकेटर मिलेगा जिससे यह पता चलेगा कि कौन-कौन यूजर इस समय बातचीत के लिए उपलब्ध हैं। इसके साथ ही Tappable Reactions फीचर भी जोड़ा गया है, जिससे मैसेज पर की गई सभी प्रतिक्रियाएं देखी जा सकती हैं और यूजर अपनी पसंद की प्रतिक्रिया को टैप करके तुरंत रिप्लाई कर सकते हैं।

नए फीचर्स

  • ग्रुप चैट में Online इंडिकेटर: इस नए फीचर की मदद से यूजर अब रियल टाइम में जान पाएंगे कि उनके ग्रुप में कौन-कौन लोग ऑनलाइन हैं और बात करने के लिए उपलब्ध हैं।
  • हाइलाइट्स के लिए नोटिफिकेशन सीमित करें: अब यूजर यह तय कर सकते हैं कि उन्हें केवल मेंशन, रिप्लाई और सेव किए गए कॉन्टेक्ट्स से आए मैसेज की ही नोटिफिकेशन मिले।
  • ईवेंट से जुड़ी नई सुविधाएं: अब सिर्फ ग्रुप में ही नहीं, बल्कि 1:1 चैट में भी ईवेंट बनाए जा सकते हैं। RSVP ऑप्शन में अब Maybe विकल्प जोड़ा गया है। यूजर अब प्लस वन इनवाइट भेज सकते हैं, साथ ही समाप्ति की तारीख और समय भी जोड़ सकते हैं। ईवेंट को चैट में पिन किया जा सकता है।
  • Tappable Reactions: यूजर्स अब देख सकते हैं कि दूसरों ने किस रिएक्शन का इस्तेमाल किया है और उसी रिएक्शन पर टैप कर सकते हैं ताकि तुरंत वही प्रतिक्रिया दी जा सके।
  • चैनल्स के लिए वीडियो नोट्स और वॉइस ट्रांसक्रिप्ट: अब व्हाट्सएप चैनल्स में 60 सेकंड तक के वीडियो नोट्स साझा किए जा सकते हैं। वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट की सुविधा भी अब उपलब्ध है, जिससे ऑडियो मैसेज को टेक्स्ट में पढ़ा जा सकता है।
  • QR कोड से चैनल इनवाइट: चैनल एडमिन अब एक QR कोड जनरेट करके अन्य यूज़र्स को चैनल से आसानी से जोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : वॉट्सऐप पर फोटो और वीडियो आॅटोमेटिक हो जाती हैं डाउनलोड तो ऐसे करें बंद