व्यक्तिगत और ग्रुप दोनों तरह की चैट्स में लागू होगा फीचर, यूजर्स को देगा अतिरिक्त सुरक्षा
WhatsApp (आज समाज) नई दिल्ली: व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की चैट की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए एक नया फीचर पेश किया है। यह फीचर व्यक्तिगत और ग्रुप दोनों तरह की चैट्स में लागू होगा। जो यूजर्स को देगा अतिरिक्त सुरक्षा देगा। इस फीचर का नाम ‘एडवांस चैट प्राइवेसी’ रखा गया है। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है और इसका उद्देश्य चैट को व्हाट्सएप से बाहर शेयर करने की कोशिशों को रोकना है। जब यह फीचर ऑन किया जाता है।
कोई भी चैट एक्सपोर्ट नहीं कर सकता। चैट में भेजी गई मीडिया फाइल्स ऑटोमैटिकली डाउनलोड नहीं होंगी। चैट के मैसेजेज को AI फीचर्स (जैसे Meta AI) में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसका मकसद है कि बातचीत की प्राइवेसी बनी रहे और चैट का कंटेंट चैट के बाहर शेयर न किया जा सके। यह फीचर खास तौर पर उन ग्रुप्स के लिए उपयोगी है जिनमें सभी मेंबर्स एक-दूसरे को ठीक से नहीं जानते, लेकिन बातचीत संवेदनशील हो सकती है। यह फीचर सुनिश्चित करता है कि चैट की जानकारी बाहर न जाए।