WhatsApp Channel For Workers :सरकार ने की श्रमिकों के लिए व्हाट्सएप चैनल की शुरुआत

0
170
डीसी मोनिका गुप्ता (आईएएस)।
डीसी मोनिका गुप्ता (आईएएस)।
  • श्रमिकों के कल्याण की दिशा में अहम कदम साबित होगा व्हाट्सएप चैनल : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक को स्वत: जोड़ा जाएगा चैनल से
  • गैर पंजीकृत श्रमिक एचआरवआई लेबर डॉट जीओवी डॉट इन या अपने नजदीकी हेल्प डेस्क या अंत्योदय सरल केंद्र पर कराएं पंजीकरण

Aaj Samaj (आज समाज), WhatsApp Channel For Workers, नीरज कौशिक, नारनौल :
श्रमिकों के उत्थान के लिए सरकार ने सार्थक कदम उठाते हुए श्रमिकों के लिए व्हाट्सएप चैनल की सुविधा शुरू की है जो इस वर्ग के कल्याण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि सरकार ने 16 प्रकार के श्रम कानून से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं के लिए श्रम सुविधा पोर्टल भी बनाया है।

उन्होंने बताया कि श्रमिकों को योजनाओं से अपडेट रखने के लिए हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से श्रमिकों के लिए व्हाट्सएप चैनल की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि इस चैनल पर सोशल मीडिया अभियान, महत्वपूर्ण सूचनाएं व अपडेट, सभी योजनाओं की संपूर्ण व सटीक जानकारी, पंजीकरण एवं लाभ उठाने की प्रक्रिया, सामान्य पूछे जाने सवाल व जवाब, वीडियो और फोटो के माध्यम से संपूर्ण संदेश तथा परस्पर इंटरएक्टिव संचार आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

उन्होंने बताया कि जो श्रमिक बोर्ड में पंजीकृत हैं उसको स्वत ही बोर्ड के व्हाट्सएप चैनल में जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि औद्योगिक एवं निर्माण श्रमिकों को दी जा रही सभी योजनाएं सीधे उनके मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएंगी। यह श्रमिकों के साथ-साथ ठेकेदारों और नियोक्ताओं के लिए भी फायदेमंद रहेगा।

उन्होंने बताया कि जो श्रमिक श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकृत नहीं है व एचआरवआई लेबर डॉट जीओवी डॉट इन या अपने नजदीकी हेल्प डेस्क या अंत्योदय सरल केंद्र पर जाकर पंजीकरण करवा कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें  : National Deworming Day : 15 फरवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

यह भी पढ़ें  : Artificial Intelligence: करनाल का किसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से एक एकड़ में टमाटर की खेती कर कमा रहे है 5 लाख रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook