नई दिल्ली। घरों मे इस्तेमाल होनेवालें गैस सिलेंडर पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के निजीकरण के बाद भी घरेलू रसोई गैस ग्राहकों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। भारत पेट्रोलियम के 7.3 करोड़ घरेलू रसोई गैस ग्राहकोंकी सब्सिडी का फायदा मिलता रहेगा। कंपनी के एलपीजी कारोबार के लिये एक अलग रणनीतिक कारोबारी इकाई (एसबीयू) बनाने की योजना है। बीपीसीएल के नये मालिक को अधिग्रहण के तीन साल बाद ही कंपनी के एलपीजी कारोबार को अपने पास बनाए रखने अथवा बेचने का अधिकार होगा। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि तीन साल बाद भी यदि बीपीसीएल का नया मालिक एलपीजी कारोबार को कंपनी में ही बनाए रखना चाहेगा तो उसके बाद भी ग्राहकों को सरकारी सब्सिडी मिलती रहेगी। इसके साथ ही ही अगर नया मालिक एलपीजी कारोबार को रखने से मना करता है, तो तीन साल बाद उसके एलपीजी ग्राहकों को अन्य दो सरकारी कंपनियों इंडियन आॅयल कारपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
Home अर्थव्यवस्था What will you get subsidy after privatization of Bharat Petroleum? भारत पेट्रोलियम...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.