16 अक्टूबर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलूरू में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
Ind vs Nz 1st Test Match (आज समाज), खेल डेस्क : बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्पीप करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम और मैनेजमेंट की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज पर हैं। तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड तैयार है और सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलूरू में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में इस समय भारतीय टीम पूरी तरह से फार्म में है जिसका नमूना उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखा दिया है।
जहां वर्षा बाधित दूसरे टेस्ट मैच में नतीजा असंभव दिखाई दे रहा था लेकिन भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली। दूसरी तरफ यह भी ध्यान रखना होगा की न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश से एकदम अलग है। इसके बल्लेबाज और गेंदबाज किसी भी तरह की परिस्थिति में चौकाने वाले परिणाम निकाल सकते हैं। इसलिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड को कमत्तर नहीं आंकना चाहेगी।
एम चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल
चिन्नास्वामी की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के अनुकूल रही है। छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना और भी आकर्षक हो जाता है। बैंगलोर की सतह पर अक्सर उछाल सही रहता है और बल्लेबाज अपने शॉट्स खेल सकते हैं। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली को बैंगलूरू में खेलना हमेशा ही बहुत ज्यादा पसंद है। वे अपने आईपीएल करियर के दौरान यहां पर दर्जनों बार खेल चुके हैं। जिसके चलते वे बैंगलुरू को अपना दूसरा घर भी कहते हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद
बैंगलुरू की पिच पर हमेशा से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित होता है। पहली पारी में यदि कोई टीम बड़ा स्कोर बना लेती है तो इसका मनोविज्ञानिक दवाब दूसरी टीम पर पड़ता है। इसके साथ ही इस पिच पर तीसरे दिन से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलनी शुरू हो जाती है। इसलिए यहां पर चौथे और पांचवें दिन बैटिंग करने में समस्या जरूर होती है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में टॉप पर भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल की यदि बात करें तो भारतीय टीम कुल 11 मैच में आठ जीत और दो हार के साथ नंबर एक की पोजिशन पर काबिज है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम आठ टेस्ट मैच में तीन जीत और पांच हार के साथ नंबर 6 पर मौजूद है। वहीं 12 टेस्ट में आठ जीत, तीन हार और एक ड्रॉ के साथ आॅस्ट्रेलिया की टीम नंबर दो पर मौजूद है। ज्ञात रहे कि पिछला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसमें आॅस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत ली थी।
ये भी पढ़ें : Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : Women T-20 World Cup Live : ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारत की डगर मुश्किल