नई दिल्ली, Car Tips: अगर आपके पास कार है तो आप जानते होंगे कि गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों के साथ-साथ कई अन्य बातों का भी ध्यान रखना होता है। ड्राइविंग के दौरान वाहन चालक को काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है, जरा सी नजर हटी और दुर्घटना घट सकती है। इसके साथ ही कार में गियरबॉक्स का काफी सावधानी से इस्तेमाल करना होता है, अगर किसी तरह की भूल हो गई तो फिर गाड़ी के साथ सवारियों को भी नुकसान हो सकता है।
चलती कार में रिवर्स गियर का रिजल्ट
कई कार चलाने वालों के मन में यह सवाल आता है कि अगर चलती कार में गलती से रिवर्स गियर लग जाए तो क्या होगा। कार चलाने वालों को इसकी जानकारी होनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सकें।दरअसल, कार में कई ऐसे उपकरण होते हैं, जिनके बारे में हर वाहन चालक को सही जानकारी नहीं होती है। ऐसे में इस सवाल का जवाब जानने के लिए यह पता होना चाहिए कि आखिर कार किस टाइप की है। कार में मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है या फिर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।
मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार
मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली कार में अगर गलती से रिवर्स गियर लग जाए या फिर आप जानबूझकर रिवर्स गियर डालने की कोशिश करते हैं तो इसका प्रभाव ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार से अलग होता है। अगर मैन्युअल गियरबॉक्स वाली चलती कार में रिवर्स गियर लगाने की कोशिश करते हैं तो ऐसा करना संभव ही नहीं होगा। दरअसल, चलती कार में रिवर्स गियर लगाना मुमकिन नहीं है, क्योंकि ऐसा सिस्टम कार के प्रोग्राम में नहीं दिया जाता है। हालांकि, मैन्युअल गियर के साथ आने वाली कारों में रिवर्स गियर लगाने पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ सकता है। साथ ही कई मामलों में कार की गति भी काफी मायने रखती है। अगर कार की रफ्तार कम है तो दिक्कत कम होगी। मगर कार का गियरबॉक्स सिस्टम खराब हो सकता है। वहींं, अगर कार की गति अधिक है तो फिर कार के पलटने की संभावना भी है।
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार चला रहे हैं और गाड़ी चलाते समय रिवर्स गियर डल जाए या गलती से लग जाए तो ऐसा करने से किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑटोमैटिक गियर वाली कार में गियर लीवर को इस तरह से तैयार किया जाता है कि गियर लीवर कमांड पर सटीक रिस्पॉन्स करता है। इसके लिए ऑटोमैटिक गियर वाली कारी में रिवर्स इनहिबिट तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इस दौरान गाड़ी की स्क्रीन पर नोटिफिकेशन दी जाती है और अगर गलती से रिवर्स गियर लग जाए तो इसे फौरन रोका जा सकता है। इसके साथ ही गाड़ी की रफ्तार कम हो जाती है। इस तरह से गलती से डाला गया रिवर्स गियर प्रभावी नहीं रह पाता है। ऐसे में कार में बैठे लोगों को कोई नुकसान नहीं होता है।