Pakistan Cricket : आखिर क्या होगा पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य ?

0
239
Pakistan Cricket : आखिर क्या होगा पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य ?
Pakistan Cricket : आखिर क्या होगा पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य ?

कप्तान बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद उठे सवाल

Pakistan Cricket (आज समाज), नई दिल्ली। हमेशा से विवादों में रहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल पाकिस्तान में आर्थिक तंगी का प्रकोप वहां के क्रिकेट बोर्ड पर भी पड़ रहा है। इसी के चलते खिलाड़ी कई माह से वेतन के लिए तरस रहे हैं। जिसके घातक परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं। इसी के चलते पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इसके बाद से पहले से ही गर्द में दिख रही पाकिस्तानी क्रिकेट के और बुरे हाल हो गए हैं। हाल इतने बुरे हैं कि पूर्व कप्तान राशिद लतीफ को कहना पड़ा है कि उनके देश की क्रिकेट आईसीयू में है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले चार महीनों से सैलरी नहीं मिली है। जिन खिलाड़ियों को सैलरी नहीं मिली है उनमें बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

बाबर आजम का वनडे करियर

बाबर आजम वर्तमान में पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं। उनका नाम पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के नाम पर जाना जाता है। यदि एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो बाबर आजम के नाम 19 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टेस्ट फॉर्मेट के 49 मैचों की 88 पारियों में हार्दिक ने 47.74 की औसत से कुल 3772 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं।