नई दिल्ली। एक अखबार के समागम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुलकर कई मुद्दों पर बातीचीत की। उन्होंने शाहीन बाग पर कहा कि उन्हें क्या समझाऊं जो कहते हैं कि भारत के टुकड़े होंगे। ‘मैं उनको क्या जाकर समझाऊं जो देश के पीएम को मौत के घाट उतारने की बात करते हैं। जो कहते हैं कि हमारी कब्रे खोदी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ बलात्कार किया जाता है। जब वह परिवार हिंदुस्तान में शरण मांगते हैं तो देश उन्हें शरण दे रहा है। ईरानी ने कहा कि जब गोद में खेलते बच्चे से कहा जाता है कि अपने संसद का विरोध करो। जब उसे ठंड में मार दिया जाता है तो यह जिहाद का प्रतीक नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के बारे में बात कर कहा कि में किए गए कार्यों के बारे में कहा कि मेरे पास दस हजार करोड़ के कामों की पूरी लिस्ट है। अमेठी में पहली बार मेडिकल कॉलेज, फैक्ट्री बनने जा रहे हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के छोटे सपनों को सकार करने के लिए चुनी गई हूं। अमेठी में मेरे मकान का काम शुरू हो चुका है। मुंबई तो घर नहीं था, वह तो कबका का छूट गया है। मैं दिल्ली और अमेठी में रहूंगी।