फरीदाबाद न्यूज (आज समाज)  : बारिश के साथ ही स्किन संबंधी समस्या तेजी से बढ़ने लगी है। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में रोजाना 10 नए मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे है। इनमें सबसे ज्यादा मरीज पैरों की उंगलियों में फंगल इंफेक्शन, खुजली, शरीर के फोल्ड वाले एरिया में चकत्ते, लालिमा और जलन के रोगी शामिल हैं। वहीं युवाओं में मुंहासे की शिकायत भी तेजी से बढ़ रही है। इससे बचाव के लिए अस्पताल की वरिष्ठ स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनाली गुप्ता ने शरीर को सूखा रखने और डॉक्टर की सलाह से दवा लेने की सलाह दी है।
डॉ. सोनाली गुप्ता ने एक वार्बता के दौरान बताया कि ओपीडी में एक महीने पहले करीब 40 मरीज आते थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 60 से 70 पहुंच गई है। इसकी मुख्य वजह स्वच्छता की कमी, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में ज्यादा देर तक रहने, अत्यधिक पसीना आने, गीले या नम कपड़े पहनने और मौसम में आद्र्ता की वजह से बारिश में विभिन्न प्रकार के स्किन रोग पैदा होते हैं। इनमें त्वचा में चकत्ते उभरना, खुजली होना और बालों का झडऩा प्रमुख रोग हैं। खुजली की समस्या रात के समय ज्यादा परेशान करती है। अधिकांश मामलों में यह फंगल संक्रमण होता है। इसका उपचार समय पर नहीं करने से यह संक्रमण त्वचा में कई जगह फैलना शुरू कर देता है।
बाक्स :
पैरों में सबसे ज्यादा होता बैक्टिरियल इन्फेक्शन
डॉ. सोनाली ने कहा कि बारिश के दौरान बैक्टिरियल इन्फेक्शन सबसे अधिक पैरों में होता है। यह समस्या ज्यादा देर तक गीले पैर रहने वाले लोगों में अधिक देखने को मिल रही है। उन्हें फंगल इंफेक्शन तेजी से हो रहा है। ऐसे लोगों के पैर के अंगूठे के नाखून पैरों की आसपास की त्वचा आसानी से संक्रमित हो जाती है। इसे नजरअंदाज करने पर समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि इसे ठीक होने में एक से दो साल तक का समय लग जाता है। इससे बचाव के लिए पैरों को सूखा रखें। इससे बचाव के लिए यात्रा के दौरान हमेशा अपने पास एक अतिरिक्त जूते रखें, ताकि जूते गीले हो जाने पर उसे तत्काल बदला जा सके।
बाक्स :
बचने के उपाय
– बिना धुले कपड़े या मोजे न पहनें।
– स्पोर्ट्स शूज पहनते हों तो उन्हें वॉश जरूर करें।
– अपने कपड़ों और जूतों को साफ रखें।
– बारिश में भीग जाने पर घर आकर जरूर नहाएं।
– दूसरों के कपड़े व जूतों का इस्तेमाल करने से बचें।
– बारिश में ऐंटीबैक्टीरियल साबुन का उपयोग करें।
– ज्यादा मेकअप से बचें। बहुत जरूरी हो तो 30 एसपीएफ़ के वाटरप्रूफ मेकअप और पानी प्रतिरोधी सनस्क्रीन का उपयोग करें।