नई दिल्ली, BS6 Flex Fuel Toyota Innova: देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई-नई तकनीक पर तेजी से काम हो रहा है। बीते कुछ दिनों पहले फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली कार को बाजार में लाया गया था। ऐसे में केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के पास फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली कार है। उन्होंने बताया कि उनकी कार फ्लेक्स फ्यूल  इंजन पर चलती है। संवाद के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि उनकी कार यूरो 6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करती है। आइए आगे खबर में जानते हैं कि नितिन गडकरी की टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस फ्लेक्स फ्यूल कार की क्या खूबियां हैं।

गाड़ी की खासियत

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस फ्लेक्स फ्यूल कार में दो लीटर का इंजन दिया गया है। इस कार में 100 फीसदी इथेनॉल मिला हुआ है। इस तरह से यह कार पर्यावरण के लिए बिल्कुल अनुकूल है। यह कार 186 पीएस की ताकत पैदा करती है। यह कार 60 फीसदी इलेक्ट्रिक एनर्जी और 40 फीसदी बायो इथेनॉल से चलती है। यह कार इथनॉल से चलने के कारण थोड़ी माइलेज कम देती है, मगर इसका इंजन आसानी से इसकी भरपाई कर सकता है। नितिन गडकरी की कार में एक ओल्ड स्टार्ट सिस्टम लगाया गया है। इस वजह से इस कार का इंजन माइनस 15 डिग्री तापमान में आसानी से काम कर सकता है।  आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह कार इथेनॉल से चलती है और इथेनॉल ज्यादा पानी सोखता है। ऐसे में इंजन के उपकरणों में जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। मगर इस परेशानी से बचने के लिए इंजन को पूरी तरह से मेड इन इंडिया तरीके से बनाया गया है। साथ ही इस कार के इंजन उपकरण पूरी तरह से वाटर रेजिसटेंस हैं, ऐसे में जंग लगगे की कोई संभावना नहीं है।

चलते-चलते 60 फीसदी बिजली तैयार करती है गाड़ी

टोयोटा की यह कार चलने के दौरान 60 फीसदी बिजली का उत्पादन करती है। यह फ्लेक्स फ्यूल की कार पूरी तरह से इथेनॉल पर काम करती है। नितिन गडकरी ने कहा कि इथेनॉल का दाम 60 रुपये है और पेट्रोल का दाम 120 रुपये है। नितिन गडकरी ने संवाद में कहा कि पेट्रोल का एवरेज 25 रुपये लीटर होगा। वहीं, इथेनॉल के इस्तेमाल कार कोई प्रदूषण नहीं करेगी। नितिन गडकरी ने कहा कि पेट्रोल के मुकाबले इथेनॉल की कीमत आधी बैठती है।