नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत भलेही इस दुनिया से चले गए लेकिन उनके पीछे उनकी मौत को लेकर और उनकी मन:स्थिति को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद यह तथ्य सामने आया था कि उन्हें डायरी लिखने की आदत थी। वह अपने काम को लिखते थे। जो भी उन्हें पूरे करने होते थे उ नकी वह लिस्ट बनातेथे। सुशांत की मौत के बाद कोईसुसाइड नोट नहीं मिला जिसको लेकर भी सवाल उठाए जा रहे थे कि जब सुशांत को लिखने की आदत थी तो आखिन उन्होंने आत्महत्या करने से पहले कोई सुसाइड नोट क्यों नहीं लिखा? खैर खबर है कि अब सुशांत के हाथ की लिखी डायरी मिल गई है। सुशांत की ड ायरी को इस केस में महत्वपूर्ण सबूत माना जा रहा है। अब सुशांत की डायरी टाइम्स नाओ के हाथ लगी है। हालांकि डायरी के कुछ पन्ने फटे हुए हैं। इन फटे पन्नों के बारे में सिद्धार्थ पठानी ने कहा कि सुशांत को अपनी लिखी कोई बात जब पसंद नहीं आती तो वह पन्ने फाड़ देते थे। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है। हालांकि सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने चैनल से बातचीत में कहा कि इस डायरी में कई अहम जानकारियां हो सकती है। चाहे ये सुसाइड है या मर्डर, लेकिन इस डायरी से पता चल सकता था कि सुशांत के दिमाग में क्या चल रहा था। गौरतलब है कि सीबीआईको हैंडओवर होते ही इस केस में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें इंद्रजीत चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैम्युअल मिरांडा, श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं।