Car Tips: कार इंश्योरेंस में हाइपोथिकेशन क्या है, जानिए इसे हटाने का क्या है पूरा प्रोसेस

0
95
कार इंश्योरेंस में हाइपोथिकेशन क्या है, जानिए इसे हटाने का क्या है पूरा प्रोसेस
कार इंश्योरेंस में हाइपोथिकेशन क्या है, जानिए इसे हटाने का क्या है पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली, Car Tips:  लोन पूरा चुकाने के बाद लोगों को RC से हाइपोथिकेशन को हटाना जरूरी होता है। होम लोन मामले में यह प्रक्रिया काफी सरल होती है, लेकिन कार लोन के मामले में यह प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है। बैंक के अलावा स्थानीय ट्रैफिक आफिस में भी अप्लाई करना पड़ता है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि कार लोन में हाइपोथिकेशन क्या होता है और इसे कार इंश्योरेंस से हटाने की पूरी प्रक्रिया क्या है।

क्या है हाइपोथिकेशन

बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो कार को बैंक से लोन लेकर खरीदते हैं। ऐसे में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर हाइहाइपोथिकेशन दर्ज हो जाता है। इसका मतलब है कि जिस फाइनेंस कंपनी या फिर बैंक से कार के लिए लोन करवाते हैं उनका नाम आपके कार के फउ के रिकॉर्ड के साथ-साथ आपके कार इंश्योरेंस में दर्ज हो जाता है। ऐसे में कार लोन बंद करवाने के बाद आपको उसे बेचने के लिए सबसे आपको हाइपोथिकेशन रिमूव करवाना होता है।