What caused British tourists to go to jail: Spain: किस वजह से ब्रिटिश टूरिस्ट को जाना पड़ा जेल: स्पेन

0
246

स्पेन में एक ब्रिटिश टूरिस्ट को जेल जाना पड़ गया। यह मामला स्पेन के इबिजा आइलैंड में हुआ। वजह ये है कि इस शख्स ने नशे की हालत में शैंपेन की बॉटल का आॅर्डर दे डाला जिसकी किमत 54 हजार रुपये थी। इसके बाद जब खाने पिने के बाद उसे बिल चुकता करने को कहा गया तो उसके बिल को देखकर होश उड़ गए। उसने बिल देने से इंकार कर दिया तो रेस्तंरा के मालिक ने उसे जेल भेज दिया। अदालत में पेशी के बाद कोर्ट ने व्यक्ति को कोर्ट ने 4 महीने की सस्पेंडेड सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि अब भी वे पैसे चुका दें और मुश्किलों से बचें। इससे पहले फ्रॉड के आरोप में उन्हें 2 दिन पुलिस सेल में रखा गया। कोर्ट में शख्स ने कहा कि बिना दाम जाने हुए उन्होंने गलती में ये आॅर्डर कर दिया था।