T20 World Cup Final : टी20 वर्ल्ड कप में भारत की इस जीत पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स

0
127
T20 World Cup Final : टी20 वर्ल्ड कप में भारत की इस जीत पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स
T20 World Cup Final : टी20 वर्ल्ड कप में भारत की इस जीत पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स

T20 World Cup Final: टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में एक समय टीम इंडिया हारती दिख रही थी लेकिन हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप की बॉलिंग ने टीम को जीत दिलवा दी। भारत में 13 साल बाद वर्ल्ड कप का सूखा खत्म हुआ है। पूरी दुनिया से प्रतिक्रिया आ रही है। पाकिस्तानी मीडिया और वहां के क्रिकेटर्स भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे।

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अहमद शहजाद और उमर अकमल ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। अहमद शहजाद ने ‘जियो न्यूज’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत ने शानदार खेल खेला। तीन विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के पास एक ही विकल्प था कि विराट कोहली लंबा खेलें और उन्होंने करके दिखाया। अगर वे ऐसा नहीं खेलते तो शायद ही भारत इतना स्कोर बना पाता। उन्होंने कहा, ”कई लोग बात कर रहे थे कि बुमराह को लाने में रोहित शर्मा ने देर कर दी, लेकिन उन्होंने बताया कि देर नहीं की। रोहित शर्मा की जगह कोई और लीडर होता, तो शायद ही मैच जीत पाता।”

किन दो प्लेयर्स को दिया क्रेडिट?

पाकिस्तानी क्रिकेटर शहजाद ने भारत की जीत के लिए दो प्लेयर्स को क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने बल्लेबाजी से मैच जितवाया तो रोहित शर्मा ने अपनी लीडरशिप से भारत को मैच जितवाया। जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताते हुए शहजाद ने कहा कि बड़े-बड़े बॉलर्स ऐसे मौकों पर वाइड बॉल फेंकने लगते हैं। बुमराह को दबाव वाले समय में लाया जाता है और वे डिलिवर करके दिखाते हैं। इस समय शॉर्टर फॉर्मेट में बुमराह दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाज हैं। कई खिलाड़ी हैं, जो परफॉर्म नहीं करते हैं, लेकिन एटिट्यूड में घूमते हैं, वो बुरा लगता है। बुमराह अपने काम से काम रखते हैं और खामोशी से टीम को मैच जितवाते हैं।

उमर अकमल ने विराट-रोहित को दिया क्रेडिट

वहीं, पाकिस्तान के एक और क्रिकेटर उमर अकमल का कहना है कि एक समय लग रहा था कि साउथ अफ्रीका मैच जीत जाएगा, लेकिन दबाव में वे नहीं खेल पाते हैं। लग रहा था कि अगर एक कोई आउट हो गया, तो मिलर पर काफी दबाव आएगा और वैसा ही हुआ। उन्होंने आगे कहा, ”डॉट बॉल खेलने पर मिलर पर दबाव आया। जैसी रोहित शर्मा ने कप्तानी की और गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, उन्हें क्रेडिट मिलना चाहिए। विराट कोहली ने बल्लेबाजी के समय गेम पूरी तरह से चेंज कर दी। उन्हें भी जीत का क्रेडिट मिलना चाहिए।”