Western Yamuna Canal : पश्चिमी यमुना नहर में 16 अगस्त को एक युवती ने छलांग लगा दी थी जिसका शव आज तक भी बरामद नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच में जुटी

0
264
यमुना नहर में 16 अगस्त को एक युवती ने छलांग लगा दी
यमुना नहर में 16 अगस्त को एक युवती ने छलांग लगा दी

Aaj Samaj (आज समाज),  Western Yamuna Canal, इंद्री, 22 अगस्त, इशिका ठाकुर
पश्चिमी यमुना नहर में 16 तारीख को एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गई थी जिसका आज तक भी शव नहीं मिला है युवती का नाम कीर्ति बताया जा रहा है और वह नर्स का कोर्स कर रही थी रोहतक कोचिंग लेने के लिए जाती थी लेकिन 16 अगस्त की शाम को जैसे ही वह कोचिंग ले करके अपने घर यमुनानगर के बैंडी गांव में जा रही थी अचानक से वह इंद्री उतर गई और उतरने के बाद उसने अपने भाई को फोन किया उसके बाद उसने पश्चिमी यमुना नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगा दी।

उसके परिवार के लोग आज तक उसके शव को तलाश रहे हैं लेकिन उसके शव कहीं पर भी अता पता नहीं लगा है। यमुनानगर के राजीव गोताखोर भी अपनी टीम के साथ आज इंद्री पहुंचे जहां पर उन्होंने भी सर्च अभियान चलाया लेकिन युवती के शव का पता नहीं लग पाया है।

गोताखोरों की मदद से शव को तलाशा जा रहा है

परिवार वाले बड़े परेशान हैं वहीं पर 16 अगस्त को ही इंद्री थाने में इसकी शिकायत दी गई थी जहां पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। शव को अनेक तरीकों से तलाशने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन युवती के शव का कहीं पर भी अभी तक आता पता नहीं लग रहा है। युवती के चाचा सालिंदर ने बताया कि उनकी भतीजी नर्स का कोर्स कर रही थी और वह रोहतक में कोचिंग लेने जाती थी लेकिन 16 अगस्त की शाम को ऐसी क्या बात हुई कि उसने संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में छलांग लगा दी पूरा परिवार सदमे में है। शव की तलाश की जा रही है गोताखोरों की मदद से शव को तलाशा जा रहा है लेकिन अभी तक शव का कहीं पर भी आता पता नहीं लग पाया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : इस दिन बंधेगी भाई की कलाई में राखी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook