गुरुवार से हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लोग पिछले कई दिन से दमघोटू हवाओं के चलते परेशान हैं। यहां पर प्रदूषण की मात्रा बहुत ज्यादा है और एक्यूआई बहुत गंभीर स्थिति में बना हुआ है। यहां पर कई प्रमुख स्थानों पर यह 400 के आसपास बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने यह संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में यहां के लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सकती है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बृहस्पतिवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को पश्चिमी विक्षोभ द्वारा प्रभावित करने की संभावना है। इससे पहड़ों में बर्फबारी होगी। इसके साथ ही पहाड़ों से आने वाली हवाएं यहां ठंड का अहसास कराएगी। हवाओं की गति बढ़ने से हो सकता है हवा में मौजूद प्रदूषण की मोटी परत छट जाए और सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा लोगों को मिले।
सुबह और शाम को छा रहा स्मॉग
पिछले कुछ दिनों से राजधानी व उसके आसपास के कुछ स्थानों पर तापमान में कमी आने के बाद सुबह व शाम को स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा व धुंध रह रही है। इन सबमें में से भी स्मॉग की मात्रा ज्यादा है। जिससे लोगों व वाहन चालकों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है।
ये भी पढ़ें : Delhi News : केजरीवाल मामले में 19 दिसंबर को होगी सुनवाई
पिछले 11 दिन से एक्यूआई 400 के आसपास
राजधानी में वायु प्रदूषण बीते 11 दिनों से बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी नहीं होने से ठंडी हवाएं नीचे नहीं पहुंच रही हैं। इससे दिन के साथ रात के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है और प्रदूषण के कण फैल रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, हथियारों सहित 5 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त