Western Disturbance: जम्मू-कश्मीर में आज तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

0
49
Western Disturbance
Western Disturbance: जम्मू-कश्मीर में आज तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
  • ऊंचे इलाकों में हिमपात व निचले इलाकों में होगी बारिश
  • उत्तराखंड व हिमाचल में भी आज आंधी-तूफान का अलर्ट 

Western Disturbance Affect, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज तेज बारिश और हिमपात का अनुमान है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों, पीर पंजाल रेंज, सोनमर्ग व गुलमर्ग आदि में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम बिगड़ने से यातायात भी प्रभावित हो सकता है। तापमान में भी गिरावट आएगी। जेंएंडके के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी आज भारी बारिश के साथ हिमपात व आंधी-तूफान का अलर्ट जारी है।

श्रीनगर में कल भी तेज हवाएं चलीं, उड़ानें प्रभावित हुईं

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शनिवार यानी बीते कल भी तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई जिसके कारण उड़ानें प्रभावित हुईं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पांच फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा और खराब मौसम के चलते आज भी हवाई यातायात के प्रभावित होने की संभावना है। यात्रियों से कहा गया है कि वह अपनी फ्लाइट का समय लगातार जांचते रहें।

शुक्रवार को राजौरी में तूफान से नुकसान, कई परिवार बेघर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में तेज आंधी, ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इस प्राकृतिक आपदा के चलते कई परिवार बेघर हो गए हैं। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में राजौरी की तहसील कालाकोट और मोघला ब्लॉक प्रशासन के मुताबिक यहां लोहे व टिन-शीट की छत वाले कुछ घर तूफान की तीव्रता का सामना करने में असमर्थ थे, इस कारण लोहे की चादर व टिन के शीट की छतें उड़ गई और दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं।

हिमाचल : बर्फ से लदी लाहौल घाटी की ऊंची चोटियां 

हिमाचल प्रदेश मौसम केंद्र शिमला के अनुसार लाहौल घाटी की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। स्पीति के लोसर गांव में शुक्रवार रात को शुरू हुई बर्फबारी शनिवार को भी जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार यहां लगभग 10 सेंटीमीटर बर्फ गिर चुकी है और तापमान शून्य से पांच डिग्री नीचे पहुंच गया है। ताजा हिमपात के चलते ग्रांफू-लोसर सड़क मार्ग बहाली में बीआरओ कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यूपी के मेरठ व लखनऊ में तूफान का कहर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह आए भीषण तूफान के कारण सैकड़ों पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे बिजली गुल हो गई और सड़कें बाधित हो गई। दूसरी तरफ यूपी के ही मेरठ में शुक्रवार को बारिश के साथ आई आंधी की वजह से दो मकान ढह गए और हादसों में एक नौ महीने की बच्ची व एक महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई तथा लगभग 10 लोग घायल हुए।

इन राज्यों में शुष्क रहेगा मौसम

राजस्थान, महाराष्टÑ, गुजरात व मध्यप्रदेश में इन दिनों हीटवेव (तेज लू) लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में आज मौसम शुष्क रहेगा। गुजरात व राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के कारण समूचा मध्य प्रदेश इन दिनों तप रहा है। सीजन में पहली बार इस शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार कर गया। गुना, नौगांव व खुजराहो सबसे गर्म रहे।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Weather: जम्मू के भद्रवाह व आसपास के इलाकों में ताजा बर्फबारी