नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। विपक्षी टीम की रणनीति का बड़ा हिस्सा कोहली के इर्द-गिर्द घूमता है। 6 दिसंबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज से पहले इंडीज टीम की योजना भी कुछ ऐसी ही है। वेस्ट इंडीज के कोच फिल सिमंस से जब कोहली को आउट करने की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कुछ उपाय सुझाए।
उन्होंने कहा, मैं कोहली से कहूंगा कि वह बल्ले के बजाय स्टंप्स से बल्लेबाजी करें। इसके बाद उन्होंने दूसरा उपाय बताया, हम वनडे में कोहली से एक दस्तखत करवा लेंगे। हम उन्हें 100 रन देकर बाकी बल्लेबाजों पर गेंदबाजी करेंगे। सिमंस ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि हमारी अगली कोशिश होगी अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाना। हम चाहेंगे कि कोहली के खिलाफ बनाई गई हमारी रणनीतियां कारगर साबित हों। हमारे गेंदबाज उनसे ज्यादा डरें नहीं। और आखिर में उन्होंने कहा कि या फिर ऐसा किया जा सकता है कि एक ही समय पर दो गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी करें। शायद इससे हमें कुछ मदद मिले। लेकिन विराट कोहली को आउट करना काफी मुश्किल है। वह शानदार बल्लेबाज हैं।
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 6 दिसंबर से हैदराबाद में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। इसके बाद 8 और 10 को बाकी मैच खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले जाएंगे। वनडे सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होगा। सिमंस ने माना कि भारत को हराना आसान नहीं है। 56 वर्षीय पूर्व आॅलराउंडर ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को कोहली एंड कंपनी से पार पाने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल करना होगा। सिमंस ने कहा, पिछले साल हमने भारत में कुछ टी20 और वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे और हम बहुत पीछे नहीं थे। एक मैच ऐसा था, जो टाई हुआ था। तो हम भारत से बहुत ज्यादा पीछे नहीं थे।
जून 2016 से टी20 इंटरनेशनल में वेस्ट इंडीज का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वह 12 टीमों में 11वें पायदान पर है। उसने सिर्फ 30.77 के प्रतिशत से मैच जीते हैं। यह सिर्फ जिम्बाब्वे 30.43 से बेहतर है। भारतीय टीम 64.00 के औसत के साथ तीसरे पायदान पर है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अभी तक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं। इसमें से भारत ने 8 और वेस्ट इंडीज ने पांच मुकाबले जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए बीते छह मुकाबलों में भारतीय टीम ने सभी मैच जीते हैं। यानी वेस्ट इंडीज का भारत के खिलाफ हालिया प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है।
रेकॉर्ड से सिर्फ तीन विकेट दूर चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बनने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं। चहल के नाम अभी 34 मैचों में 50 विकेट हैं। वह रविचंद्रन अश्विन (52 विकेट) से दो विकेट दूर हैं। जसप्रीत बुमराह (51 विकेट) दूसरे स्थान पर हैं।
विराट का इंडीज के खिलाफ दमदार प्रदर्शन
विराट कोहली फिलहाल अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं। 72 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 2450 रन बनाए हैं। उन्होंने 22 अर्धशतक लगाए हैं, हालांकि इस प्रारूप में वह अभी तक शतक नहीं लगा पाए हैं और इंडीज के खिलाफ वह इस मुकाम को भी हासिल करना चाहेंगे। वेस्ट इंडीज के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार है। विराट ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 8 पारियों में 45.42 के औसत से 318 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 139.47 है।
कुल्चा का भी शानदार खेल
भारतीय टीम ने इन सीरीज के लिए कलाई के स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को भी शामिल किया है। और यह बात वेस्ट इंडीज के लिए काफी खतरनाक हो सकती है। कलाई के स्पिनर्स के सामने टी20 इंटरनैशनल में वेस्ट इंडीज का रेकॉर्ड बाकी टीमों की तुलना में बेहद खराब है। कलाई के स्पिनर्स के सामने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने 109 ओवरों में 48 विकेट खोए हैं। इकॉनमी रेट रहा है 6.38 और स्ट्राइक रेट 13.6 यानी कलाई के स्पिनर के लगभग हर दो ओवर बाद वेस्ट इंडीज ने विकेट खोया है।
वेस्ट इंडीज को पोलार्ड से उम्मीद
वेस्ट इंडीज को अपने कप्तान केरोन पोलार्ड से काफी उम्मीदें होंगी। पोलार्ड ने इस साल 56 टी20 पारियों में 1299 रन बनाए हैं। उनका औसत रहा है 35.10 और स्ट्राइक रेट रहा है 146.94।