नई दिल्ली। केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच मतभेद अक्सर सामने आते रहे हैं लेकिन कोरोना संकट पर भी यह सिलसिला नहीं थम रहा है। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पश्चिम बंगाल को चिट्ठी लिखकर कोरोना वायरस के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। राज्य में खराब निगरानी और टेस्टिंग पर भी सवाल उठाए साथ ही उन्होंने कोलकाता और हावड़ा में लॉकडाउन का सही तरीके पालन नहीं होने की बात भी कही। गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी राजीव सिन्हा को पत्र लिखा गया। उन्होंने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल की जनसंख्या को देखते हुए राज्य में कोरोना टेस्ट की रफ्तार काफी कम है। वहीं, मृतकों की संख्या काफी अधिक है।’ बंगाल में कोरोना से मरने वालों का दर 13.2 प्रतिशत है, जो कि किसी भी राज्य से अधिक है। भल्ला नेचिट्टी मेंकहा कि बंगाल मेंयह प्रतिशत खराब निगरानी, पहचान और टेस्ट को दशार्ता है। भीड़ वाले इलाकों में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने की आवश्यक्ता है। उन्होंने यह भी कहा कि कोलकाता और हावड़ा में लॉकडाउन का उलंलघन हो रहा है। साथ ही कुछ खास इलाकों में कुछ खास लोगों के समूहों के द्वारा कोरोना वॉरियर्स पर हमले की खबर में मीडिया में आ रही है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने की आवश्यक्ता है।