जानें राजभवन ने एक्स पर पोस्ट में क्या कहा
राजभवन की ओर से एक्स पर एक पोस्ट में बताया गया कि सुनियोजित ढंग से निर्मित सीक्रेट सुरंग 40 मीटर लंबी है और इसमें कमर तक पानी भरा है। यह सुरंग कथित तौर पर भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास बहने वाली मतला नदी और सुंदरबन डेल्टा से जुड़ती है। पोस्ट में कहा गया है उसके आगे भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा है और यह सुरंग स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को 15 जुलाई को कुलतली में आरोपित व्यापारी के घर के नीचे टनल होने का पता चला था।
छापेमारी के दौरान पकड़ा सद्दाम सरदार
पुलिस की छापेमारी के दौरान घर के मालिक और नकली सोने के व्यापारी सद्दाम सरदार के टनल के जरिये भागने की आशंका थी। हालांकि, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने सद्दाम सरदार को पकड़ लिया था, पर उसके परिवार के सदस्यों ने टीम के साथ हाथापाई कर उसकी भागने में मदद की।
राज्यपाल ने पुलिस पर लगाए आरोप
राज्यपाल ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस सरदार के नकली सोने की मूर्ति के कथित कारोबार के फलने-फूलने से परिचित थी और अब स्थिति यह हो गई है कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता होने की वजह से राज्य की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संगठित अपराध में कमी लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट मांगी है। पुलिस की भूमिका को निष्पक्ष और सक्रिय बनाने के भी बोस ने सरकार को निर्देश दिए हैं।